सभी समितियाँ तैयारियों की समीक्षा करें: गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और कलश यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंधी बैठक हुई
भोपाल
पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों एवं कलश यात्रा की व्यवस्थाओ की तैयारियों की समीक्षा सभी समितियाँ 23 जुलाई से पहले करें। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में 9 अगस्त से 14 अगस्त तक दतिया में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिए। बैठक विभिन्न समितियों के सदस्यों सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियों के कार्यो की समीक्ष करते हुए आगामी 10 से 14 अगस्त 2023 तक न्यू जेल ग्राउंड भाण्डेर रोड़ दतिया में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जायेगा। इसके पूर्व 9 अगस्त को महिलाओं की विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शिवलिंगों का निर्माण प्रातः 7 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक किया जायेगा। दोपहर में 1 बजे से प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया जायेगा।