नरेला विधानसभा के वार्ड 36 और 70 में होली मिलन समारोह का आयोजन
मंत्री सारंग ने फूलों की होली के साथ रहवासियों को दी रंगोत्सव की शुभकामनाएँ
भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में नरेला विधानसभा में होली मिलन समारोह हुआ। मंत्री सारंग ने शुक्रवार को वार्ड 36 और 70 में रंगोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए फाग गीत भी गुनगुनाएं और रहवासियों के साथ फूलों की होली खेली।
नरेला विधानसभा में स्थापित हुए विकास के नवीन आयाम
मंत्री सारंग ने कहा कि वर्ष 2008 के पहले जो नरेला विधानसभा मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण पिछड़ी विधानसभा के रूप में देखी जाती है, आज वह विकास के मामले में नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले पेयजल का अभाव और बाढ़ के कारण निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या थी। वर्तमान में दोनों समस्याओं का निदान करते हुए हर घर नर्मदा जल पहुंचाया जा रहा है। वहीं करोंड़ों की लागत से नाले-नालियों का निर्माण कर आदर्श ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया गया है।
मंत्री सारंग ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या से आमजन को मुक्ति दिलाने के लिये क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर फ्लाईओवरों का निर्माण करवाया गया है। नरेला विधानसभा राजधानी भोपाल की एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहाँ सबसे ज्यादा फ्लाईओवर हैं। यही कारण है कि नरेला को फ्लाईओवर विधानसभा के रूप में भी पहचान मिली है।
महिलाओं के खाते में हर वर्ष 12 हजार जमा करवायेगी राज्य सरकार
मंत्री सारंग ने समारोह में उपस्थित क्षेत्र की महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत की गई है। योजना के पंजीयन के लिए 25 मार्च से क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में शिविर लगाये जायेंगे। योजना अंतर्गत राज्य की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग की 23 से 60 वर्ष आयु तक की महिलाओं को हर माह 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से 25 मार्च से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जाएंगे। जिसके बाद 10 जून 2023 से बहनों के बैंक खाते में राशि का वितरण शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा हर माह की 10 तारीख को महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रुपए भेजे जाएंगे।
फाग गीतों पर जमकर झूमे रहवासी
होली मिलन समारोह के दौरान मंत्री सारंग ने रहवासियों पर पुष्पवर्षा कर रहवासियों के साथ फूलों की होली खेली। समारोह में स्थानीय कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुति ने भी समा बांधा। स्थानीय कलाकारों ने फाग एवं अन्य पारंपरिक गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया। क्षेत्र की जनता संगीतमय प्रस्तुति पर आनंदित होकर झूम उठी। इस दौरान राधा-कृष्ण के स्वरूप में तैयार कलाकारों ने रासलीला की प्रस्तुति दी।