टीशर्ट-टॉफी घोटाले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
रांची
झारखंड स्थापना दिवस (वर्ष 2016) में साढ़े तीन करोड़ के टीशर्ट और टॉफी वितरण की गड़बड़ी के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से अब तक हुई जांच की रिपोर्ट मांगी है। झारखंड स्थापना दिवस (वर्ष 2016) में साढ़े तीन करोड़ के टीशर्ट और टॉफी वितरण की गड़बड़ी के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से अब तक हुई जांच की रिपोर्ट मांगी है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को तीन माह में शपथपत्र के माध्यम से रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
पंकज कुमार यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले की एसीबी से जांच कराई जा रही है। अभी प्रारंभिक जांच हो रही है। इस पर अदालत ने अब तक की जांच से अवगत कराने का निर्देश दिया। इस जनहित याचिका में कहा गया है कि 15 नवंबर 2016 को राज्य स्थापना दिवस पर सरकार ने स्कूली बच्चों के बीच टीशर्ट और टॉफी वितरण करने का निर्णय लिया था। उसी साल 13 और 14 नवंबर को खरीदारी की गयी और 15 नवंबर को सभी बच्चों के बीच इसे बांट दिया गया।