8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में तेज बारिश
भोपाल
प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। नदियां उफान मार रही हैं, तो कहीं डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं। अगले 24 घंटे भी तेज बारिश का दौर रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी 4 सिस्टम एक्टिव हैं। इनसे पूरा प्रदेश तरबतर होगा।
अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन, रतलाम समेत 8 जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 28 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्रप्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी है। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है।
बरगी बांध के गेट खुले, विदिशा में बेतवा उफनी
भोपाल में लगातार बारिश से बड़ा तालाब में जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार शाम तक लेवल 1661.80 फीट पहुंच गया। जबलपुर में बुधवार शाम बरगी डैम के पांच गेट खोले गए। बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर बह रही है। तटीय गांवों में डूब का खतरा मंडराने लगा है।
खंडवा के पुनासा में अजनाल नदी से सटे गांवों में बाढ़ के हालात हैं। गुर्जरखेड़ी, आवलियां, रिछफल, कालियाखेड़ी, नवलगांव में कई कच्चे मकान ढह गए। नौगांव, उज्जैन, बैतूल और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई। विदिशा में बेतवा नदी भी उफान पर आ गई।
प्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
8 जिलों में अति भारी बारिश: रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, और उज्जैन। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
15 जिलों में भारी बारिश: भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिवनी और बालाघाट। साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
28 जिलों में हल्की बारिश: राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बारिश का दौर रहेगा।
गरज-चमक की आशंका: नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। बिजली गिरने की आशंका है।