रायपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के मुख्य अभियंता (सी.पी.एंड बी.डी.) श्री रामजी सिंह को सेवानिवृत्त उपरान्त कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी श्री मनोज खरे, जनरेशन कंपनी के एमडी श्री एस.के.कटियार एवं निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के.एस.रामाकृष्णा ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
प्रबंध निदेशकों ने सेवानिवृत्त श्री सिंह की सेवाओं को प्रदेश के विद्युत विकास के लिए महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए उनके द्वारा विद्युत मंडल एवं कंपनी में दिये गये योगदान की सराहना की तथा उनके उज्जवल एवं सुखमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त श्री सिंह ने अपने कार्य अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनका लंबा समय संयंत्र की जिम्मेदारी संभालते हुए बीता। उन्हें मुख्यालय में भी काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया। इसके अतिरिक्त पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन विभाग में पदस्थ अधीक्षण अभियंता श्री संजय जैन एवं अनुभाग अधिकारी श्री रामेश्वर नागतोड़े को भी संबंधित कार्यालयों में भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के.एस.रामाकृष्णा, मुख्य अभियंता(मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा, चीफ सिक्योरिटी आफिसर विंग कमांडर ए.श्रीनिवास राव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एच.एल.पंचारी, उपमहाप्रबंधक श्रीमती अल्पना शरत तिवारी एवं पंकज सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी श्रीमती अनामिका मंडावी ने किया।