रामनवमी हिंसा पर HC ने ममता सरकार से तलब की रिपोर्ट, शुभेंदु ने की NIA जांच की मांग
हावड़ा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिबपुर में रामनवमी के दिन 30 मार्च को हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने हावड़ा पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि हावड़ा के जुलूस में कुछ बच्चों द्वारा पत्थरबाजी की घटना के वीडियो सामने आये हैं. उन्होंने दो दिनों के अंदर इस बारे में हावड़ा पुलिस आयुक्त से जवाब मांगा है.
बता दें कि हाल में प्रियंक कानूनगो कोलकाता में तिलजला में बच्ची की हत्या और मालदा में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर जांच करने आये थे, लेकिन इस अवसर पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगा था.
शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा की NIA जांच की मांग की थी
दूसरी ओर, रामनवमी के दिन हावड़ा के शिबपुर में हुई हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. नेता विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा की एनआईए जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि हिंसा में बम फेंके गए और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की भी प्रार्थना की थी. सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान एडवोकेट जनरल एसएन मुखर्जी ने कहा कि शिबपुर में स्थिति नियंत्रण में है.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा का मांगा सीसीटीवी फुटेज
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह 5 अप्रैल को हावड़ा शहर से सटे प्रभावित क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर एक व्यापक रिपोर्ट दाखिल करे. इस पीठ में न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य भी शामिल थे. कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को हिंसा की घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी और वीडियो फुटेज जमा करने का निर्देश दिया है. अदालत ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इलाके के लोग प्रभावित न हों. कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्कूल जाने वाले बच्चों और व्यवसायों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पुलिस का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस अपनी जरूरत के अनुसार बलों की तैनाती करे. इस मामले की अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी. बता दें कि हावड़ा के बाद बंगाल में हुगली जिले में भी रविवार को हिंसा की घटना घटी है. इसे लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है.