विशेषज्ञों के कार्यभार की तुलना में बतौर आलराउंडर मुझ पर दोगुना, तिगुना बोझ रहता है : हार्दिक पंड्या
कोलंबो
हार्दिक पंड्या कहते हैं कि कई कौशल रखने वाले क्रिकेटर के तौर पर उनका कार्यभार एक विशेषज्ञ बल्लेबाज या गेंदबाज की तुलना में दोगुना या कभी कभार तिगुना भी हो जाता है तो उनकी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। भारतीय टीम यहां एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित शुरुआती मैच में 266 रन पर सिमट गयी थी जिसमें पंड्या ने 87 रन का योगदान दिया था।
हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका पीठ के निचले हिस्से का 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' करियर के लिए खतरा बन गया था और जिसके कारण वह काफी समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे थे। बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टी20 कप्तानी सौंपे जाने के बाद काफी सुधार किया है और वह फिर से काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।
पंड्या ने 'स्टार स्पोर्टस' से कहा, ''बतौर आलराउंडर मेरा कार्यभार किसी अन्य की तुलना में दोगुना या तिगुना है। जब टीम का एक बल्लेबाज क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी खत्म करके आता है तो उसका काम खत्म हो गया होता है। लेकिन मैं फिर भी उसके बाद गेंदबाजी करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ''इसलिये मेरे लिए सारा प्रबंधन और सबकुछ सत्र के दौरान या मेरी ट्रेनिंग या सत्र पूर्व शिविर के दौरान होता है।’’
वनडे टीम के उप कप्तान ने कहा कि वह मैच की परिस्थितियों को देखकर ही फैसला करते हैं कि वह अपने कोटे के 10 ओवर फेंकेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ''जब मैच शुरू होता है तो यह टीम की जरूरत पर निर्भर होता है कि मेरे लिये कितने ओवर जरूरी होंगे। क्योंकि अगर 10 ओवर की जरूरत नहीं हे तो 10 ओवर डालने का कोई फायदा नहीं है। लेकिन अगर जरूरत है तो मैं 10 ओवर गेंदबाजी करूंगा।’’
हार्दिक ने कहा, ''मेरा हमेशा ही मानना रहा है कि मैं खुद को सफल होने का मौका देता हूं, जो खेल को देखने से होता है।’’ उन्होंने कहा, ''मैंने महसूस किया है कि भले ही कुछ भी हो, आपको खुद का समर्थन करना चाहिए, आपको भरोसा करना चाहिए कि आप दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो। यह आपकी सफलता की गारंटी नहीं है लेकिन यह आपको सफल होने की ओर बढ़ाता है इसलिये अपना समर्थन करो।’’
श्रीलंकाई परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से फायदा मिलेगा : बाबर आजम
कोलंबो
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को कहा कि हाल में श्रीलंकाई परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से उनकी टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप 'सुपर फोर' मुकाबले में फायदा मिलेगा। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी जुलाई में टेस्ट श्रृंखला के बाद से श्रीलंका में खेल रहे हैं। उसके खिलाड़ियों ने टेस्ट श्रृंखला के बाद लंका प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला खेली।
बाबर ने मैच से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम पाकिस्तान और श्रीलंका में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, आप कह सकते हैं कि हमें उन पर (भारत के खिलाफ) फायदा मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ''हम लगभग पिछले दो महीने से यहां श्रीलंका में खेल रहे हैं। हमने टेस्ट खेले, अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेली और फिर लंका प्रीमियर लीग। इसलिये कहा जा सकता है कि हमें फायदा मिलेगा।’’
एशिया कप के कार्यक्रम के कारण बाबर की टीम को मैच खेलने के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान आना जाना पड़ा लेकिन वह इसे ज्यादा परेशानी भरा नहीं मानते। बाबर ने कहा, ''हमें कार्यक्रम पता था और इसके लिए हमें कितनी यात्रा करनी होगी ये भी। इसलिये हम अपने खिलाड़ियों की देखभाल किस तरह करते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। हमने सबकुछ योजना के अनुसार किया।’’
एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने मिलकर तीन मैचों में 23 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने कहा, ''हां, हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की है और योजना हमेशा यही रही है कि मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करें। प्रयास प्रभावी संयोजन बनाने के हैं। हमें मध्य के ओवरों में विकेट चाहिए लेकिन हमें ये नहीं मिल रहे।’’
उन्होंने कहा, ''लेकिन आप देख सकते हो कि हम मैच में अच्छा 'फिनिश' कर रहे हैं। हमारे तेज गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। यह टीम का प्रदर्शन है। अगर कोई विफल होता है तो कोई दूसरा गेंदबाज अच्छा करता है।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच होगा, पालेकल में दोनों के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बाबर को उम्मीद है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा, ''हमारे हाथ में जो है, हम उस पर ध्यान लगा रहे हैं। जिस तरह धूप निकली हुई है, मुझे नहीं लगता कि कल ज्यादा बारिश होगी। हम ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
सूर्यकुमार को वनडे के लिए मानसिकता में मामूली बदलाव की जरूरत : एबी डिविलियर्स
डरबन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को लगता है कि भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर के प्रारूप में इसी सफलता को दोहराने के लिए अपनी मानसिकता में मामूली बदलाव करने की जरूरत है।
खेल के सबसे छोट प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। लेकिन उनका वनडे में 24.33 का औसत काफी खराब हैं जिसमें उनके नाम 24 पारियों में केवल दो अर्धशतक हैं। सूर्यकुमार खुद इन आंकड़ों को काफी खराब मानते हैं। वह डिविलियर्स की 360 डिग्री हिट करने की शैली के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं।
डिविलियर्स ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल 'एबी डिविलियर्स 360' पर कहा, ''मैं सूर्यकुमार का बड़ा प्रशंसक हूं। वह उसी तरीके से खेलता है जैसा मैं खेला करता था। लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है।’’ उन्होंने कहा, ''यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है।’’
डिविलियर्स ने कहा, ''सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली। मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस विश्व कप में उसे यह मौका मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम के संतुलन को देखते हुए वह शायद शुरुआत नहीं करेगा लेकिन विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है। देखते हैं तब क्या होता है।’’
संजू सैमसन के विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने पर डिविलियर्स ने कहा, ''मुझे उनके बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं।’’ उन्होंने कहा, ''उसके पास बल्लेबाजी के लिए सबकुछ है। यह सब दिमाग में होता है और यह वनडे, योजना, विश्व कप और दबाव के अनुरूप ढलने की बात है। हां, दो शानदार खिलाड़ी।’’
भारतीय टीम विश्व कप घरेलू मैदानों पर खेलेगी जिससे उस पर काफी दबाव होगा, इस पर रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए डिविलियर्स का मंत्र है कि 'निर्भिक होकर खेलो और 2011 की सफलता दोहराओ'। उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम शानदार है, सचमुच मजबूत है। भारत के लिए मेरी एकमात्र चिंता उसका अपनी सरजमीं पर खेलना है। वे भारत में खेलकर खिताब जीत चुके हैं। पर उन पर काफी दबाव होगा।’’
डिविलियर्स ने कहा, ''लेकिन वे इससे निपट सकते हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती। आप जिस पर नियंत्रण कर सकते हो, करो। लेकिन निर्भिक होकर खेलो।’’ भारतीय टीम विश्व कप में अपना अभियान आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु करेगी।