युजवेंद्र चहल को बैटिंग पर जाने से हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ ने रोका, कन्फ्यूजन फैलने पर अंपायर आए बीच में
नई दिल्ली
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। गुरुवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया को मेजबान वेस्टइंडीज ने चार रनों से हराया। इस मैच के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिला, जो शायद ही इससे पहले कभी आपने देखा होगा। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच राहुल द्रविड़ की एक हरकत ने हर तरफ कनफ्यूजन फैला दिया, जिसके बाद अंपायर को बीच में आना पड़ गया था। दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम से इस तरह की गलती की उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी। दरअसल जब टीम इंडिया ने अपना आठवां विकेट गंवाया, तो बैटिंग के लिए आने के लिए युजवेंद्र चहल तैयार थे। युजवेंद्र चहल भले ही अपनी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन उनकी खराब बैटिंग से हर कोई वाकिफ है। कुलदीप यादव जब नौ गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए थे, तो चहल हेलमेट और बैट लेकर मैदान की ओर चल पड़े। इस बीच कप्तान हार्दिक और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें बीच में रोका।
हार्दिक और द्रविड़ शायद चाहते थे कि चहल की जगह बैटिंग के लिए मुकेश कुमार जाए। मुकेश कुमार अपना डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे और उन्हें 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए आना था। खैर चहल इतनी देर में मैदान तक पहुंच चुके थे। जब हार्दिक और द्रविड़ ने चहल को बीच में रोका तो इस पूरे कन्फ्यूजन को देखते हुए अंपायर को बीच में आना पड़ा। दरअसल आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज आउट होकर लौट रहा है और अगला बल्लेबाज मैदान तक पहुंच गया है, तो आप किसी और बल्लेबाज को नहीं भेज सकते हैं।