65 फीट ऊँचे राम टावर से प्रतिदिन सुबह-शाम सुनाई देगा नगर में हनुमान चालीसा—
07 जून को हुआ भव्य शुभारंभ—
गरोठ
मिथिलेश जी नागर ने कहा कि हिंदू धर्म आगे बढ़ रहा है हम सब सहयोग करे वह आगे बढ़ेगा और हम आगे बढेगे भारत हिन्दू राष्ट्र था रहेगा हिन्दू राष्ट्र की घोषणा के संकेत है ।राम युवा सेना गरोठ के तत्वाधान में राम टावर का लोकार्पण बुधवार को प्रातः 11 बजे पंडित मिथिलेश जी नागर एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत प्रचारक नंददास दंडोतिया एवं क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया रामद्वाराजी महाराज एवं नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया की विशेष उपस्थिति में सेठिया के जन्मदिन के अवसर पर पंडित मिथिलेश जी नागर के द्वारा वेद मंत्रों और हनुमान चालीसा के साथ श्रीराम टावर का भव्य शुभारंभ किया गया । और हनुमान चालीसा का पाठ सभी के द्वारा सुना गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा कन्या पूजन कर दिया गया ।समस्त अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया एवं राम सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प माला पहनाकर किया गया ।
सेठिया के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनों द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी गई ।
पीपल वाले हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य सुंदरकांड–
एक दिन पहले मंगलवार दिनांक 6 जून को रात्रि में पीपल वाले बालाजी मंदिर के यहां पर पंडित मिथिलेश जी नागर के मुखारविंद से सुंदरकांड का पाठ किया गया जहां पर कई संख्या में गरोठ एवं बाहर के लोगों ने देर रात तक इस भव्य सुंदरकांड का धर्म लाभ लिया ।
65 फीट ऊँचे राम टावर से रोज सुनाई देगी नगर में हनुमान चालीसा—
07 जून से अब नगर में सुबह शाम दोनों समय रामधुन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ सुनने को मिलेगा हनुमान चालीसा की का पाठ घर घर तक पहुंचे इसके लिए 5 लाख रुपए की लागत से नगर के मध्य में सत्यनारायण मंदिर में 65 फिट ऊँचा टॉवर लगा दिया गया है ।ओर टावर खडा कर दिया गया है चारों दिशाओं में लाउडस्पीकर लगा दिए है
शुभारंभ के अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला मिनरल चोरडिया चंद्रप्रकाश पंडा खड़ावदा नरेंद्र यादव अमित उपाध्याय नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, विनीत यादव, अशोक पहलवान, अभिषेक मांदलिया, सतीश गुजराती, रविंद्र पुरी गोस्वामी, अर्जुन गहलोत, श्रीराम सेना के प्रमुख हरीश जोशी मुकेश विश्वकर्मा गोपाल गरासिया सहित अन्य कार्यकर्ता एवं नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।बरखेड़ा लोया में भी लगेगा राम टावर–
5 लाख की लागत से निजी खर्च पर तैयार राम टावर को नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया ने अपने जन्मदिन पर शुरूआत की है आसपास के गांव खड़ावदा चंदवासा में भी ऐसा टावर लगेगा सरपंच पाटीदार बरखेड़ा लोया के द्वारा टावर लगाने का संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर शर्मा के द्वारा किया गया । अंत में प्रसाद वितरण किया गया