छत्तीसगढराज्य

हैदरी मस्जिद मोमिनपारा के मुतवल्ली बने हैदर अली

रायपुर

रायपुर हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शिया असना अशरी मोमिन जमाअत मोमिनपारा के मुतवल्ली पद का चुनाव बेलेट पेपर से मतदान के साथ 11 जून को सम्पन्न हुआ। जिसमें 662 मतदाताओ में से कुल 525 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। हैदर अली को 387 मत मिले और दूसरे प्रत्याशी मोहम्मद इकतेदार हैदरी (गुलफाम) को 138 मत मिले। इस तरह हैदर अली 249 मतो से विजय हुए।

गौरतलब है कि राज्य वक्फ बोर्ड के निदेर्शानुसार राजधानी की चार मस्जिदों में मुतवल्ली चुनाव किया जाना था। सबसे पहले 11 जून को शिया असना अशरी मस्जिद मोमिन पारा में हुआ। 9 जुलाई को हजरत फतेह शाह मस्जिद में, 19 जुलाई को मौदहापारा मस्जिद में और 23 जुलाई को नयापारा मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव होना है। वक्फ बोर्ड के अधीक्षक व सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान तथा डीएसपी रेल्वे सैय्यद नसीम अख्तर और एसीबी के डीएसपी फरहान कुरैशी के देखरेख में शांति पूर्वक संपन्न हुआ।

हैदरी मस्जिद के चुनाव कमेटी के सदस्य शौकत अली, दुरूल हसन,हसन जावेद,सिंकदर अली,जुल्फीकार अली व अकबर अली, वरिष्ठ पत्रकार ताहिर हैदरी और अन्य सदस्य सुबह से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में लगे हुए थे। इसी तरह नयापारा मस्जिद में पत्रकार शेख आबिद, मौदहापारा मस्जिद में पत्रकार असगर खान अग्गा व रमीज अशरफ तथा फतेह शाह मस्जिद में पत्रकार जाकिर घुरसेना सहित 11 लोगों को चुनाव कमेटी में रखा गया है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button