देश

सरकार की चेतावनी! Android यूजर्स सावधान! आपको भी तो नहीं आई ये कॉल

नई दिल्ली

हाल ही में कुछ मोबाइल यूजर्स के पास कॉल आ रहा है, जिसमें लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दी जा रही है. ये कॉल करने वाले खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के कर्मचारी या उससे संबंधित एजेंसी का सदस्य बता रहे हैं. इसको लेकर सरकारी एजेंसी TRAI ने स्पष्ट जानकारी दी है.  

TRAI ने बताया कि उनकी एजेंसी की तरफ से किसी भी मोबाइल यूजर्स को नंबर ब्लॉक और डिसकनेक्ट करने को लेकर कॉल नहीं की जा रही है. ना ही उन्होंने किसी एजेंसी को ऐसा करने को कहा है. इस तरह की कॉल स्कैमर्स द्वारा की जा रही हैं और इनसे सावधान रहें.  

TRAI ने शेयर की जानकारी

X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर TRAI ने पोस्ट किया है और उसमें एक प्रेस रिलीज शेयर की है. यह प्रेस रिलीज ट्राई के नाम पर हो रहे फ्रॉड से सावधान रहने के लिए शेयर की है. प्रेस रिलीज में बताया है कि स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए और उनके नाम से सिम लेने के लिए उन्हें डरा धमका रहे हैं.

सर्विस प्रोवाइडर ले सकते हैं एक्शन

TRAI सेक्रेटरी वी रघुनंदन ने कहा, ट्राई के टेलीकॉम कमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रिफ्रेंसेस रेगुलेशन (TCCCPR) 2018 के मुताबिक, सर्विस प्रोवाइडर फ्रॉड कॉल्स और ऐसे मैसेज भेजने वाले नंबर के खिलाफ एक्शन ले सकता है.

कहां कर सकते हैं शिकायत?

इसके अलावा विक्टिम इसके लिए सीधे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्ट्ल पर जाकर या फिर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर जाकर कॉल कर सकते हैं. बताते चलें कि हाल ही के दिनों में साइबर फ्रॉड के केस बढ़े हैं.

ठगने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार कर रहे स्कैमर्स  

स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके तैयार कर रहे हैं. हाल ही के दिनों में स्कैमर्स, कभी पार्ट टाइम जॉब का लालच, कहीं कोई पार्सल या कुरियर का लालच दे रहे हैं. इतना ही नहीं स्कैमर्स लोगों को डराने के लिए फेक CBI, कस्टम ऑफिसर आदि बनकर भी कॉल कर रहे हैं.

दूरसंचार ने कही ये बातें

  •     दूरसंचार विभाग कभी भी किसी भी नागरिक के नंबर बंद होने को लेकर कॉल नहीं करता है।
  •     नागरिकों को अलर्ट किया जाता है कि वे किसी के साथ भी फोन कॉल पर अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें।
  •     अपनी टेलीकॉम कंपनी को इस तरह के कॉल के बारे में जरूर जानकारी दें और शिकायत करें।
  •     इस तरह के कॉल फ्रॉड हो सकते हैं और ठग आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।
  •     यदि कोई घटना आपके साथ हो  जाती है तो नेशनल क्राइम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत करें।
  •     यदि आपसे यह कहता है कि आपका नंबर बंद होने वाला है और इसे चालू रखने के लिए ओटीपी बताएं तो फोन को तुरंत कट कर दें।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button