भोपालमध्यप्रदेश

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में सरकार सौर उर्जा संयंत्र लगाएगी

भोपाल

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में राज्य सरकार सौर उर्जा संयंत्र लगाएगी। इसके लिए विद्युत मंत्रालय भारत सरकार से वर्ल्ड बैंक के पर्यावरणीय निवेश कोष से रियायती वित्तीय निवेश प्रस्ताव में शामिल करने का अनुरोध भी किया गया है। इसके अलावा यहां बंद की गई 62.5 मेगावाट की पांच इकाईयों के स्थान पर 660 मेगावाट की एक नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत गृह इकाई की स्थापना भी की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में विद्युत गृह क्रमांक दो एवं तीन की यूनिट क्रमांक 6,7,8 और 9 में कुल क्षमता 830 मेगावाट के स्थान पर विश्व बैंक की मदद से सौर उर्जा संयंत्र लगाने की संभावना तलाशी जा रही है। इस योजना को वर्ल्ड बैंक के पर्यावरणी निवेश कोष से रियायती वित्तीय निवेश के प्रस्ताव में शामिल करने हेतु विद्युत मंत्रालय भारत सरकार से अनुरोध किया गया है।

इस संबंध में विश्व बैंक के सलाहकार द्वारा अंतरिम रिपोर्ट मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को स्वीकृति हेतु भेजी गई है। जिसका परीक्षण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सौर उर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु विद्युत मंत्रालय भारत सरकार से वर्ल्ड बैंक के पर्यावरणीय निवेश कोष से रियायती वित्तीय निवेश के प्रस्ताव में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया है,इस प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद प्रशासकीय वित्तीय स्वीकृतियां और पर्यावरण अनापत्तियां लेने कार्यवाही की जाएगी।

इस इकाई को कोल आवंटन के लिए कोयला मंत्रालय को आवेदन दिया गया था जिस पर कोल लिंकेज प्रदाय हुतु कोइ इंडिया ने अनुशंसा भी कर दी है। जलसंसाधन विभाग ने इस नई इकाई के लिए 17.32 घनमीटर वार्षिक आवंटन भी प्रदान कर दिया गया है।पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। परियोजना की स्थापना के लिए एनटीपीसी से परामर्श लिया जा रहा है।एनटीपीसी ने जनवरी में प्रस्ताव दिया है जिसपर सक्षम अनुमोदन लेकर आदेश प्रसारित किए जाने है।

मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने यहां उत्पादित शत प्रतिशत विद्युत खरीदी की सहमति भी दे दी है।मध्यप्रदेश शासन ने वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के लिए 38 करोड़ 53 लाख रुपए का बजट आवंटित कर दिया है। कर्ज के लिए वित्तीय संस्थानों से आवेदन किया गया है।

660 मेगावाट इकाई को मिल चुकी प्रशासनिक स्वीकृति
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में बंद हो चुकी 62.5 मेगावाट की पांच इकाईयों के स्थान पर 660 मेगावाट क्षमता की एक नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत इकाई की स्थापना की जा रही है। नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत गृह इकाई की स्थापना के लिए मेसर्स डेजिन नई दिल्ली से फिजिब्लिटी रिपोर्ट एवं डीपीआर वर्ष 2011 में तैयार कराई गई थी। उर्जा विभाग ने इसके लिए  सतपुड़ा ताप विद्युत गृह क्रमांक एक के स्थान पर 660 मेगावाट की विस्तार इकाई की प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही दे दी है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button