सबके विकास के लिये संकल्पित सरकार : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल, किये हितलाभ वितरित
ग्वालियर
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम में सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को मुर्रा भैंस प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सहरिया जनजाति के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने 10 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये की कीमत वाली मुर्रा भैंस प्रदान की। हितग्राहियों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की गई है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिये संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में आयोजित सेन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज को अपने कार्य एवं व्यवसाय पर गर्व करना चाहिए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने समाज के लोगोंं की माँग पर सामुदायिक हॉल निर्माण की घोषणा की।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार सुबह राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये।
दतिया में 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में आगामी 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 9 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकलेगी।