Google Pixel 7a में होगा 64 मेगापिक्सल कैमरा, जल्द होगा लॉन्च
नई दिल्ली
Google जल्द ही अपने Pixel 7a को लॉन्च किया जाएगा। इसे 10 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को I/O 2023 शो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस फोन का डिजाइन ऑनलाइन लीक हुआ है। Pixel 7a को ब्लैक कलर में दिखाया गया है। फोन को 8GB LPDDR5 सैमसंग रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इसे 6 जीबी वर्जन के साथ भी पेश किया जा सकता है।
लीक्ड फोटोज के अनुसार, Pixel 7a लगभग Pixel 7 सीरीज के जैसा ही होगा। इसमें शार्प एजेज और रेक्टेंग्यूलर डिजाइन होगा। साथ ही पंच होल कटआउट भी दिया गया होगा। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड पर होंगे। फोन के नीचे की तरफ दो स्पीकर वेंट और एक यूएसबी टाइप-सी स्लॉट होगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और एक एलईडी फ्लैश दी गई होगी।
Pixel 7a के संभावित फीचर्स:
Google Pixel 7a को 6.1 इंच FHD + OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें Tensor G2 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में एंड्रॉइड 13 ओएस दिए जाने की उम्मीद है।
Pixel 7a को 64MP Sony IMX787 सेंसर और 12MP सेकेंडरी सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में 10.8MP का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है। यह Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसा ही है। फोन के 5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है। Pixel 7a के मई में लॉन्च होने की उम्मीद है।