गैजेट्स

गूगल डार्क वेब रिपोर्ट फीचर भारत समेत दुनिया के कई देशों में जारी

नई दिल्ली

गूगल डार्क वेब रिपोर्ट फीचर भारत समेत दुनिया के कई देशों में जारी हो गया है। डार्क वेब रिपोर्ट की मदद से आप अपनी डार्क वेब रिपोर्ट निकाल सकते हैं। डार्क वेब रिपोर्ट से आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका निजी डाटा लीक हुआ है या नहीं। इस रिपोर्ट की मदद से आप अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रख सकेंगे।

क्या है गूगल का डार्क वेब रिपोर्ट?
गूगल का डार्क वेब रिपोर्ट एक ऐसा फीचर है जो कि पूरे डार्क वेब को स्कैन करके यह पता लगाता है कि किसी गूगल यूजर्स का डाटा वहां तो नहीं है। यह रिपोर्ट यूजर्स को डाटा लीक की जानकारी देता है। यदि आपका फोन नंबर, ई-मेल आईडी या अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक होती है तो उसकी जानकारी आपको इस रिपोर्ट के जरिए मिल जाएगी। गूगल की डार्क वेब रिपोर्ट Google One और फ्री दोनों तरह के यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगी। बता दें कि गूगल वन, गूगल की पेड सर्विस है जिसके तहत यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज और गूगल फोटोज के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं।

अपने अकाउंट में डार्क वेब रिपोर्ट कैसे ऑन करें?
अपने फोन में Google एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
इसके बाद प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करके Dark web report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Run Scan बटन पर टैप करें।
इसके बाद थोड़ी देर इंतजार करें।
स्कैन के बाद आपको पूरी डार्क वेब रिपोर्ट मिल जाएगी।
यदि डाटा लीक में आपकी निजी जानकारी शामिल होगी तो गूगल आपको पासवर्ड बदलने जैसे सुझाव भी देगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button