खुशखबरी, आज से चलेंगी ये 2 स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को फायदा, इंटरसिटी का स्टॉपेज भी बढ़ा
भोपाल
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज सोमवार से दानापुर- रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दो होली स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही है, इसका लाभ नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी जिलों के यात्रियों को मिलेगा।वही आज 6 मार्च से भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब कोलारस और बदरवास स्टेशन पर भी रुकेगी। 6 महीने के लिए इसे इन दोनों स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी संख्या 02156 दानापुर- रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज 6 एवं 13 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी जं., पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी ।
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 6 मार्च (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर हॉल्ट लेगी।
भोपाल- ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ा
गाड़ी संख्या 12198/97 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज 6 मार्च से दोनो दिशाओं में ठहराव प्रदान किया जाएगा। गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचकर, 08.22 बजे प्रस्थान करेगी वहीं सुबह 8.43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर रात 8.23 बजे पहुंचकर, 8.25 बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर 8.43 बजे पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी। यह केवल अगले 6 महीने के लिए रहेगा।
गाड़ी क्रमांक 12197 ग्वालियर-भोपाल, 11125 रतलाम-ग्वालियर,14317 इंदौर- देहरादून, 19811 कोटा-इटावा, 21125 रतलाम-भिंड, 12198 भोपाल-ग्वालियर, 11126 ग्वालियर-रतलाम, 14318 देहरादून-इंदौर, 19812 इटावा- कोटा, 21126 भिंड-रतलाम ट्रेनों के स्टापेज को कोलारस स्टेशन पर बहाल किया गया है।