होममेड फेस पैक से ऑयली स्किन और पिंपल्स से पाएं छुटकारा
गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लोगों की चिंता ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि ऑयली स्किन गर्म मौसम के कारण कई तरह की स्किन प्रॉब्लम की समस्या को बढ़ा देती है। जिस कारण मेकअप करना भी आपके लिए मुश्किल हो जाता है।
अगर आपकी भी ऑयली स्किन है तो आपको स्किन के पोर्स के बंद होने के कारण पिंपल्स निकलने लगते हैं। स्किन ज्यादा तनी हुई नजर आने लगती है, इतना ही नहीं ऑयली स्किन वाले गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लगाने से बचने की कोशिश भी करने लगते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए गर्मी के मौस में ऑयली स्किन के लिए एक होममेड फेस पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल के बाद आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा और ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
* मुल्तानी मिट्टी – 1 बड़ा चम्मच
* चंदन पाउडर – 1 बड़ा चम्मच
* गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
* नींबू का रस – कुछ बूंदें
बनाने की विधि
1. ऑयली स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर डालकर एक साथ मिला लें।
2. इसके बाद इस मिश्रण में गुलाब जल डालें और एक पेस्ट तैयार कर लें।
3. अब इसमिश्रण में नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें और फिर से मिलाएं।
4. इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं, लेकिन ध्यान रहें आंख के आस-पास के एरिया पर लगाने से परहेज करें।
5. पैक को 20 मिनट अपने चेहरे पर लगा रहेने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
फेस पैक के फायदे
यह फेस पैक आपकी स्किन से एक्सट्रा ऑयल होने से रोकने में मदद करता है। स्किन के पोर्स को बंद कर पिंप्लस और दाग धब्बों को होने से रोकता है। मुल्तानी मिट्टी आपके स्किन से एक्सट्रा ऑयल को सोखने में मदद करती है, जबकि चंदन पाउडर में ठंडक और रिलेक्स करने वाले गुण होते हैं। गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट और टोन करने में मदद करता है, जबकि नींबू के रस में कसैले गुण होते हैं जो पोर्स को कसने और स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं