कैमेलिया ऑयल से टूटते- झड़ते बालों की समस्या से पाएं छुटकारा
सरसों की तेल की तरह ही कैमेलिया तेल भी आपके हेल्थ के लिए जाना जाता है। कैमेलिया ऑयल को टी सीड ऑयल नाम से भी जाना जाता है। इस तेल को चाय के बीज से तैयार किया जाता है। इस तेल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं।
कैमेलिया ऑयल आपके स्किन के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। जापान की अधिकतर महिलाएं अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए इस तेल का उपयोग करती हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए कैमेलिया ऑयल से मिलने वाले हेयर बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
बालों के लिए मॉइस्चराइजर
कैमेलिया का तेल बालों के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। यह आसानी से आपके बालों में अब्जॉर्ब हो जाता है, जिस कारण ये तेल आपके स्कैल्प की गहराई तक जाता है। जिससे आपके बालों को ड्राईनेस, डैमेज होने से बचाता है और मॉइस्चराइज भी करता है।
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए मददगार
कैमेलिया का तेल विटामिन ए, बी, सी और ई के साथ-साथ जरूरी फैटी एसिड से भरपूर होता है। ये पोषक तत्व बालों के रोम को पोषण देने और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है।
बालों को दें मजबूती
कैमेलिया के तेल में ओलिक एसिड की उच्च मात्रा में शामिल होत है जो बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने में मदद करता है। कैमेलिया ऑयल में स्क्वालेन भी होता है जो एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है, जिसके कारण आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान होने से बचाता है।
डैंड्रफ रोकने में मददगार
कैमेलिया ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प की अन्य स्थितियों को रोकने में मदद करता है।