भिलाई
सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुरूप कुम्हारी परिक्षेत्र के जजंगिरी वार्ड 23 -24(1,2) के अंतर्गत आने वाले तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में 9 गंभीर कुपोषित एवं 24 मध्यम कुपोषित बच्चों को तंदरुस्त बनाने का जिम्मा उठाया है। इसके अंतर्गत फाउंडेशन के प्रतिनिधि इन बच्चों को पोषण स्तर की निगरानी इनके घर जाकर करेंगे।
इस संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की तर्ज पर 9 गंभीर एवं 24 मध्यम कुपोषित बच्चों को फाउंडेशन द्वारा बच्चों का वजन कर सुपोषण किट एवम प्रोटीन पाउडर क वितरण किया गया एवं कार्यक्रम में आये पालकों को बच्चों के स्वास्थ्य एवम पोषण स्तर की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कुम्हारी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) अहिवारा प्रभारी संध्या परगनिहा ने पालकों को कुपोषित बच्चो को एनआरसी भेजने व स्वास्थ्य लाभ लेने की समझाइश दी। कार्यक्रम में उपस्थित जीई फाउंडेशन की महिला सदस्य डॉ. हेमा कुलकर्णी, डॉ ज्योति पिल्लै और प्रतिभा पटेल ने 9 गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लिया।
यहां बच्चों का वजन व ऊंचाई नाप कर पोषण स्तर की जांच की गई। फाउंडेशन द्वारा इन बच्चों के घर भेंट कर लगातार बच्चों के पोषण स्तर की निगरानी की जाएगी। बाकी 24 मध्यम कुपोषित बच्चों को फाउंडेशन के प्रदीप पिल्लै, उमेश पटेल, सिम्हाचल नायक, शाजी सैमुएल, के. विनोद ने गोद लेने का निर्णय लिया। कार्यक्रम मे जजंगिरी पार्षद कुमारी साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू,निर्मला साहू, शशि यादव,जी फाउंडेशन के प्रदीप पिल्लै, प्रकाश देशमुख, अजित सिंह, डॉ हेमा कुलकर्णी, डॉ ज्योति पिल्लै, प्रतिभा पटेल, श्वेता सिंह उपस्थित थे।