गैंगस्टर जहर लेकर चढ़ा पानी की टंकी पर, दी जान देने की धमकी, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप
बाराबंकी
बाराबंकी में गैंगस्टर अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई तो वह शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। हाथ में जहर की लेकर जान देने की बात कही। पुलिस पर नाजायज उत्पीड़न का आरोप लगा रहा। मौके पर पुलिस अधिकारी उसे उतारने के प्रयास में लगे हुए है। जैदपुर पुलिस गैंगस्टर के अभियुक्त तस्कर जासिम के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा रही है। असंद्रा थाना क्षेत्र के कस्बा हटिया निवासी जासिम की अपराध से अर्जित संपत्तियों कि पुलिस ने तलाश शुरू की थी। इस दौरान पता चला कि करीब 10 करोड़ कीमत उसने अपराध से अर्जित आय से मकान दुकान व जमीन ले रखा है।
शुक्रवार को करीब 10 बजे तस्कर जासीम हाथ में एक शीशी लेकर अपने ही मोहल्ले में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। शातिर तस्कर ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जहर पीकर जान देने की बात जोर जोर से चिल्ला कर कहने लगा। फिर क्या था देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। सूचना पाकर असंद्रा थाने की पुलिस मौके पर आई। उस से नीचे उतरने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कहा मगर वह नहीं उतरा। इसे लेकर जैदपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची। जब वह टंकी से नहीं उतरा तो सूचना रामसनेहीघाट सीओ को दी गई। मौके पर पहुंचकर सीओ उसे उतारने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बयान जारी किया गया है कि पुलिस पर नाजायज दबाव बनाने के लिए शातिर तस्कर पानी की टंकी पर चढ़ा है।