भोपालमध्यप्रदेश

विकास उत्सव में रीवा जिले में 774 करोड़ से अधिक के 64 कार्यों का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास उत्सव में भोपाल से वर्चुअली 53 हजार करोड़ रुपए से अधिक के 14 हजार 375 कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को रीवा जिले के साथ-साथ जनपद स्तर पर भी सजीव देखा और सुना गया। रीवा के मानस भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

रीवा जिले में 774 करोड़ 61 लाख रुपए लागत के 64 कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। जिनमें 328 करोड़ 32 लाख रुपए लागत के 47 कार्यों में रीवा शहर के एजी कालेज तिराहे से निपनिया तिराहे तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, निपनिया मार्ग से तमरा मार्ग, ग्राम भदावल से भिटवा पहुंच मार्ग, डीही महसांव मुख्य मार्ग से पड़रिया होकर महिया तक पहुंच मार्ग व अन्य 43 कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार 218 करोड़ 43 लाख रुपए लागत के 9 कार्यों में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कैम्पस निर्माण और सुविधा विस्तारीकरण कार्य, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में प्रशासनिक भवन निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज में सीएम राइज स्कूल निर्माण, गौरी में सीएम राइज स्कूल निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत एसएएफ साइट में 266 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण शामिल है।

39 करोड़ 90 लाख रुपए के लागत के चार कार्यों में सोहागी-बड़ागांव-कोराव मार्ग, रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग, बरहा से पटना सड़क मार्ग तथा रमपुरवा से डिहुली मार्ग में पुल निर्माण के कार्य शामिल है। राशि 185 करोड़ 66 लाख रुपये लागत से पहड़िया सूक्ष्म दबाव सिंचाई योजना, लोनी माइक्रो, त्योंथर एवं सिरमौर माइक्रो सिंचाई योजना का कार्य तथा 2 करोड़ 30 लाख रुपए लागत से धौचट सब स्टेशन का निर्माण कार्य कार्य शामिल है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button