भोपाल पंचायत सचिव संगठन मध्यप्रदेश का गठन दशरथ वैष्णव बने प्रदेश अध्यक्ष
ब्रजेश भदोरिया बने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
भोपाल
भोपाल पंचायत सचिव संगठन मध्यप्रदेश का गठन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत फंदा और बैरसिया के पंचायत सचिवों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दशरथ वैष्णव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश भदोरिया और प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
इससे पूर्व सभी पंचायत सचिवों ने विधायक रामेश्वर शर्मा जी से भेंट की एवं स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि पिछले 18 वर्षों से विभिन्न संगठनों के लिए तन मन धन लगाकर भोपाल जिले के सभी सचिव कार्य करते रहे लेकिन राजधानी भोपाल के सचिवों को कभी भी प्रतिनिधित्व नहीं मिला, लेकिन सभी के लिए कार्य किया।
सचिव संगठनों की निष्क्रियता से क्षुब्द है प्रदेश के सचिव
बताया जाता है कि प्रदेश में सचिवों की मांगों को लेकर तीन संगठन वर्तमान में कार्यरत हैं लेकिन सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भोपाल संभाग के बाहर के है। जब भी भोपाल आते हैं 4 घंटे 6 घंटे भोपाल में आते हैं और कार्यक्रम इत्यादि के लिए बैरसिया और भोपाल ब्लाक के सचिवों को भीड़ के लिए ही इस्तेमाल किया गया और जहां भी जाना होता तो भोपाल के सचिव ही लेकर जाते रहे हैं। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर बैरसिया और फंदा के सचिव मौजूद थे।
प्रदेश कार्यकारिणी में रहेंगे प्रदेशभर के सचिव
भोपाल पंचायत सचिव संगठन मध्यप्रदेश में भोपाल और बैरसिया जनपद सदस्यों के साथ प्रदेश के 23 हजार सचिव शामिल रहेंगे। इसके साथ ही जल्दी ही एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 2 सूत्रीय मांगों जिनमें विभाग में संविलियन और 7वें वेतनमान की मांग की जाएगी।प्रदेश के सचिवों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए रहूंगा सक्रिय
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दशरथ वैष्णव ने प्रदेश पब्लिसिटी से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश भर के संगठनों के लिए भोपाल जिले के सचिव साथी कंधे से कंधा मिलाकर चले, लेकिन संगठनों ने पंचायत सचिवों की आवाज को दबा दिया गया था। आज सभी कर्मचारी संगठन निश्क्रियता के चलते सचिवों की आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। जो संगठन चल रहे हैं वह सिर्फ फोटो खिंचवाने में मशगुल रहते हैं। अब भोपाल पंचायत सचिव संगठन हर सचिव के हक को दिलवाने के लिए लग जाएंगे।
क्योंकि टाईगर जिंदा है
निराश 23 हजार पंचायत सचिवों को क्यों दिखी उम्मीद
क्यों कहा सचिवों ने अभी नहीं तो कभी नहीं
जानने के लिए देखिए पूरी खबर
चैनल को सब्सक्राइब कीजिए, लाईक कीजिए और हर पंचायत सचिव कर्मी को शेयर कीजिए
चैनल की खबर सबसे पहले आपको तभी मिलेगी जब आप चैनल को सब्सक्राइब कर घंटी का बटन दबा लेंगे
खबर विज्ञापन के लिए संपर्क कीजिए 9977001195