खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आरटीओ को लिखा पत्र
भोपाल
मिलावटी खाद्य पदार्थों का परिवहन करने वाले वाहनों पर भी अब कार्रवाई की जाएगी। जांच में खाद्य सामग्री मिलावटी मिलने पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन आरटीओ को पत्र लिखेगा। दरअसल, मिलावटी मावा-पनीर सहित अन्य खाद्य सामग्री बड़ी मात्रा में राजधानी आती है। इसका खुलासा पुलिस व क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में कई बार हो चुका है।
खाद्य सामग्री मिलावटी मिलने पर संबंधित व्यापारी पर तो कार्रवाई होती है, लेकिन इसे लाने वाले ट्रांसपोर्टरों पर कोई एक्शन नहंी होता है। इससे सामग्री लाने का सिलसिला बेखौफ चलता रहता है। यही वजह है कि अब वाहनों पर कार्रवाई का निर्णय खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अफसरों ने लिया है।
रजिस्ट्रेशन निरस्त करने लिखा जाएगा पत्र
अभिहित अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान मिलावटी मावा-पनीर मिलने पर निर्माणकर्ता पर कार्रवाई की जाती है। साथ ही मिलावटी सामग्री नष्ट कराई जाती है, लेकिन इसे लाने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं होती थी। जिससे ये लगातार ऐसी सामग्री सप्लाई कर रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए अब जिस वाहन पर माल आएगा, अब उस पर भी शिंकजा कसा जाएगा।