कांकेर
नक्सल पीड़ति परिवारों को पुनर्वास एवं छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिले के दो व्यक्तियों को नक्सलियों के द्वारा हत्या करने पर उनके परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। नक्सल पीड़ति परिवारों में आमाबेड़ा तहसील के ग्राम बड़ेतेवड़ा निवासी मोतीराम आंचला की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने पर उनकी पत्नी पद्मावती आंचला के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार कांकेर तहसील के ग्राम व्यास कोंगेरा निवासी संजय कुमार कुंजाम की हत्या किए जाने पर उनके आश्रित नवलूराम कुंजाम के लिए पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य शासन के पुनर्वास योजनांतर्गत जिले में आवासीय भूमि, राशन कार्ड, बस पास, बच्चों की शिक्षा, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा कार्ड इत्यादि से लाभान्वित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।