बीएड के 236 कॉलेजों सहित 287 कॉलेजों की यथावत रहेगी फीस
भोपाल
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने 287 कॉलेजों की सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 फीस तय कर दी है। इनमें बीएबीएड, बीएड, बीपीएड, बीएससी बीएड, एमएड, एमपीड की फीस तय की गई है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड के 236 कॉलेजों की फीस तय हुई है, जिनकी फीस में कोई परिवर्तन नहीं आया है। इसमें भोपाल के 29, इंदौर के सात और ग्वालियर के 35 कॉलेज शामिल हैं।
फीस कमेटी अगले चरण में उन कॉलेजों की फीस तय करेगा, जो बढ़ी हुई फीस चाहते हैं। अभी प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले लगभग 410 कॉलेजों की फीस तय होना शेष है। उनकी फीस तय करने की प्रक्रिया जारी है। इनकी कमेटी द्वारा सुनवाई की जा रही है। कमेटी को कुल 697 प्राइवेट कॉलेजों फीस तय करना है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड के 585 कॉलेज शामिल हैं। फीस कमेटी ने उच्च शिक्षा विभाग को प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले 80 कॉलेजों की सूची भेजी है। उक्त कॉलेज फीस तय कराना नहीं चाहते हैं।
उन्होंने कमेटी में प्रोसेसिंग फीस तो जमा कर दी, लेकिन एनसीटीई का अप्रूवल लेटर और विश्वविद्यालय की संबद्धता का सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। यदि यह कॉलेज यह दस्तावेज जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें सत्र 2023-24 की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग की काउंसलिंग की प्रक्रिया अन्य विभागों से पहले शुरू हो जाएगी, इसलिए कमेटी द्वारा पहले इन प्रोग्राम की फीस तय करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 287 कॉलेजों की फीस तय की गई है। इनकी फीस में पिछली बार से कोई अंतर नहीं आया है। इनके अलावा अन्य कॉलेजों की सुनवाई जारी है। दस्तावेज जमा नहीं करने वाले कॉलेजों की सूची विभाग को भेजी गई है।
– डॉ. देवा आनंद हिण्डोलिया, ओएसडी, प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति