रायपुर
चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ के किसानों ने कृषि ऋण लेने के मामले में पिछले पांच वर्षों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। राज्य में खरीफ 2023 के लिए किसानों ने अभी तक 6067.27 करोड़ का अल्पकालीन कृषि ऋण खेती-किसानी के लिए ले लिया है। राज्य शासन द्वारा बिना ब्याज के दिए जाने वाले कृषि ऋण का लाभ 13 लाख 62 हजार 42 किसानों ने उठाया है। किसानों को दी गई ऋण राशि इस साल के लिए निर्धारित 6100 करोड़ रुपये का 99.46 प्रतिशत है।
बलौदाबाजार-भाटापारा के किसान सबसे आगे
कृषि ऋण लेने के मामले में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के किसान आगे हैं। यहां से सर्वाधिक 1,08,059 किसानों ने ऋण लिया है। जबकि बालोद ऋण लेने वाले किसानों के मान से दूसरे नंबर पर है, इस जिले के 107107 किसानों ने कृषि ऋण लिया है। बेमेतरा के किसान ऋण लेने के मामले में तीसरे नंबर पर है, यहां के 99076 किसानों ने ऋण लिया है।