आगरा में मकान ढहा, मलबे में फंसे परिवार के लोग
आगरा
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच आगरा में एक मकान ढह गया। जिसके मलबे में परिवार के कई लोग फंसे हैं। जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक मकान शाहगंज थाना क्षेत्र में शिवनगर राधे वाली गली में स्थित है। वहां पर सोमवार सुबह तेज आवाज आई और मकान गिर गया। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
दिल्ली सेवा विधेयक पर संजय राउत ने BJP पर कसा तंज पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। परिवार के सदस्य मलबे में दबे हैं। मलबा ज्यादा होने की वजह से उनको निकालने में दिक्कत आ रही है।
मुंबई में तेज बारिश तो वहीं गुजरात में जलमग्न हुए इलाके वहीं दूसरी ओर घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ऑफिस के मुताबिक सीएम योगी ने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाने और घायलों को जरूरी मदद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।