जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ में व्यापक तलाश अभियान, तीन लोग हिरासत में
जम्मू.
सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में राजौरी और पुंछ जिले के वन क्षेत्रों में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए शुरू व्यापक तलाश अभियान के दौरान तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राजौरी में बुधाल, थानामंडी, सुंदरबनी और कलाकोट के विभिन्न हिस्सों और पूंछ में मेंढर के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को बुधाल में बरोट से पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मुरादपुर, बथूनी, घई भवाल (सुंदरबनी), कलाकोट में तत्ता पानी, मंजाकोट में गंभीर मुगलन और राजौरी में राजधानी-थानामंडी में आज सुबह से तलाश अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप गुरसई, जबरनवाली गली, सारुती और अरी गांवों में भी तलाश अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन्य क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान चलाए गए।
राजौरी के धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में 22 और 23 नवंबर को भीषण मुठभेड़ के बाद दोनों सीमावर्ती जिलों में तलाश अभियान तेज हो गया है। इस मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच 36 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। दो दिसंबर को ऐसे ही एक तलाश अभियान में सुरक्षाबलों ने दरहाल के टोपा हिलटोक इलाके में पांच किलोग्राम आईईडी बरामद किया। बाद में उसे नष्ट कर दिया गया।