कानपुर के वार्ड 37 में मतदान केंद्र पर EVM मशीन हुई खराब, कई वोटर्स मतदान किए बिना जा रहे वापस
कानपुर
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 38 जिलों में मतदान जारी है। सुबह से ही लोगों में वोटिंग के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंच रहे है। इसी बीच कानपुर के वार्ड 37 अशोक नगर के मतदान केन्द्र में ईवीएम (EVM) मशीन पिछले 1 घंटे से ज्यादा समय से खराब है। यहां तीन बार मशीन बदली जा चुकी है, इसके बावजूद भी मशीन सही नहीं हुई है। जिस वजह से लोगों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण कई वोटर्स बिना मतदान किए वापस भी जा रहे हैं।
बता दें कि, प्रदेश में आज निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 38 जिलों में हो रहा है। जिनमें मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायू शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही जिला शामिल है। इन जिलों में आज सुबह से ही मतदान हो रहे है।