प्रत्येक परिवार एक रोजगार मेरा संकल्प, लाडली बहनों को बनाएंगे लखपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में देश का मान-सम्मान बढ़ाया- शिवराजसिंह चौहान
धार
प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर बनेगी, विकास को गति मिलेगी। प्रत्येक परिवार एक रोजगार मेरा संकल्प, लाडली बहनों को बनाएंगे लखपति।पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि अपना परिवार कैसे सुखी रहे और इसीलिए जनता के कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई है। उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पीथमपुर में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उक्त जानकारी देते हुए धार विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहन योजना जिंदगी बदलने की योजना है। सम्मान निधि की राशि 3000 तक कर दी जाएगी.। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने लाडली बहनों का अपमान किया है. जिसे वह सहन नहीं करेंगे। टाइगर अभी जिंदा है.।
उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य सवारने की दिशा में कार्य किया जायेगा अच्छे प्रतिशत से लाने वाले बच्चों को लैपटॉप, स्कूटी दिए जाएंगे। शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सी ऍम राइज स्कूल खोले जाएंगे। हजारों की उपस्थिति में लाडली बहनों से उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से बिजली बनाने की अपील की। प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने कहा कि उन्होंने पीतमपुर के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और उसके लिए भी आगे भी तत्पर रहेगी। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश वर्मा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल ने भी संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
इस दौरान पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर,विधायक नरेश पटेल, धार विधानसभा प्रभारी नारायण पटेल, विधानसभा संयोजक उमेश गुप्ता,जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष निलेश भारती, विश्वास पांडे, जिला मंत्री जीवन रघुवंशी, वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव, पिंटू जायसवाल,नरेंद्र चौधरी, कल्याण पटेल, पीथमपुर मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल, सागोर मंडल अध्यक्ष मनोज धाकड़, पीथमपुर मंडल अध्यक्ष गणेश जायसवाल,दिग्ठान मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल, संध्या शर्मा, विधानसभा मीडिया समन्वयक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम सोलंकी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता हजारों की संख्यां में मौजूद रहें।