ईटखेड़ी पुलिस द्वारा फरार ₹ 3,000 का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
लंबे समय से फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता

भोपाल। पुलिस अधीक्षक, जिला भोपाल देहात श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ईटखेड़ी सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ईटखेड़ी निरीक्षक आशीष सप्रे के नेतृत्व में गठित टीम ने अनुसूचित जाति की पीड़िता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में लंबे समय से फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 10.04.2025 को पीपुल्स अस्पताल, भानपुर, भोपाल से सूचना मिली कि रानी सिकरवार (उम्र 33 वर्ष), निवासी न्यू चौकसे नगर, थाना ईटखेड़ी, छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस द्वारा मर्ग क्र. 20/25, धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
मृतका नवविवाहिता थी, इसलिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी उमेश प्रजापति मृतका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और बार-बार छत से कूदकर मरने के लिए उकसाता था। परिणामस्वरूप, मृतका ने आत्महत्या कर ली। इस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 142/25, धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्यवाही
अभियुक्त घटना के बाद से फरार था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट एवं उद्घोषणा जारी कराई गई तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹3,000 का ईनाम घोषित किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अशोका गार्डन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायालय परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फोटो और उद्घोषणा चस्पा की गई, साथ ही समाचार पत्रों में भी प्रकाशन कराया गया आरोपी 10/15 दिन में रहने के स्थान लगातार बदल रहा था । आरोपी की ईंटखेड़ी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी
मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ कि आरोपी ललिता नगर, कोलार के एक मकान में छिपा है। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर उमेश प्रजापति पिता मुन्नीलाल प्रजापति (उम्र 34 वर्ष, निवासी सुभाष कॉलोनी, अशोका गार्डन) को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष सप्रे, उपनिरीक्षक रिंकू जाटव, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश मीना, प्रधान आरक्षक सतीश जाट एवं महिला आरक्षक दीक्षा ठाकुर जिला साइबर सेल से प्रधान आरक्षक मुश्ताक अहमद व योगेश मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।