स्वच्छता संबंधी प्रत्येक कार्य को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें, कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी: महापौर
भोपाल
महापौर श्रीमती मालती राय ने निर्देशित किया है कि शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाए यदि कार्यो में कहीं भी लापरवाही पाई जाती है अथवा निर्देशानुसार कार्य नहीं पाए जाते तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश महापौर श्रीमती राय ने निगम के स्वास्थ्य विभाग, सीवेज प्रकोष्ठ, गोवर्धन परियोजना के अधिकारियों व सुलभ इन्टरनेशनल तथा स्वच्छता संबंधी कार्यों से संलग्न एन.जी.ओ. की प्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि सीवेज लाईनों व चेम्बर आदि की मरम्मत कर सीवेज के बहाव को व्यवस्थित किया जाए तथा सड़कों पर स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को भी कांजी हाउस में भेजने की कार्यवाही और बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए और अवैध रूप से मांस आदि के विक्रय करने वालों व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए साथ ही पिग फ्री सिटी बनाने संबंधी कार्यवाही को भी प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री एम.पी. सिंह, महापौर परिषद के सदस्य श्री आर. के. सिंह बघेल आदि मौजूद थे।
महापौर श्रीमती मालती राय ने गुरूवार को आई.एस.बी.टी स्थित कार्यालय में स्वच्छता संबंधी कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की। बैठक में महापौर श्रीमती राय ने एन.जी.ओ. को दिए गए स्वच्छता संबंधी कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशानुसार कार्य न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता संबंधी जो निर्देश दिए गए हैं। उनका पूर्णतः पालन किया जाए और कार्यों में सुधार लाया जाए अन्यथा संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। महापौर श्रीमती राय ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, बाजार एवं अन्य क्षेत्रों की रात्रिकालीन सफाई आदि के संबंध में भी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों व सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि पूर्व में निर्देशित एक जोन के समस्त सफाई मित्रों के साथ दूसरी पारी में किसी एक वार्ड में साफ-सफाई कराने की व्यवस्था को निरंतर व और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराए ताकि वार्डों के सभी क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। श्रीमती राय ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को भी और अधिक व्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती राय ने सीवेज प्रकोष्ठ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवेज लाईने जहां भी चोक होती है उन्हें तत्काल साफ कराकर सीवेज के बहाव को व्यवस्थित कराए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि सीवेज लाईने अथवा चेम्बर्स आदि की भी आवश्यकतानुसार त्वरित गति से मरम्मत कार्य कराए ताकि सड़कों पर सीवेज न बहे।
महापौर श्रीमती राय ने सड़कों पर स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को सड़कों से हटाने व कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही तीव्र गति से करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने की व्यवस्था में एक सप्ताह के भीतर सुधार लाए साथ ही महापौर ने निर्देशित किया कि शहर को पिग फ्री सिटी बनाने संबंधी कार्यवाही के क्रम में शूकरों को शहर के बाहर भेजने का कार्य भी प्रभावी ढंग से करें और पशु पालकों को भी समझाइश दें। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि मांस, मछली विक्रेताओं की दुकानों आदि का निरंतर निरीक्षण किया जाए और अवैध रूप से मांस आदि का विक्रय करने वालों और लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती राय ने सुलभ शौचालयों के केयर टेकर्स को भी निर्देशित किया कि आमजन की सुविधा के दृष्टिगत सुलभ शौचालयों में साफ-सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई व स्वच्छता संबंधी कार्यों के संबंध में जो भी निर्देश दिए गए है उनका कड़ाई से पालन करते हुए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।