राजनीति

मध्यप्रदेश में कमलनाथ-दिग्विजय युग का अंत, PCC चीफ बने जीतू पटवारी

भोपाल

 मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और युवा कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। वही उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर बनाया गया है। वही छत्तीसगढ़ में चरण दास महंत को नेता विपक्ष बनाया गया है। इसके अलावा हेमंत कटारे को डेप्युटी लीडर मध्यप्रदेश विधानसभा बनाया गया है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। आपको बता दें कि 14 दिसंबर को भोपाल में विधायक दल की बैठक हुई थी। पीएससी के कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद पार्टी के नेताओं ने बताया था कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष कौन होगा और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इस पर फैसला दिल्ली हाई कमान लेगा। दिल्ली हाई कमान पर निर्णय के लिए छोड़ दिया गया था। आज दिल्ली हाई कमान ने अपना फैसला सुना दिया है। 

 

पटवारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मिली नई जिम्मेदारी के लिए मैं आदरणीय मल्लिकार्जुन खरगे और हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय राहुल गांधी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और युवा साथियों के ऊर्जावान सहयोग से मध्यप्रदेश कांग्रेस जनहित की निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। साझा प्रयास और सामूहिक नेतृत्व से कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भी प्राण-प्रण से जुटेगी।

जनता की आवाज उठाएंगे 
इधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इस जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं। सदन के बाहर और अंदर पूरी दम से जनता की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सारे वरिष्ठ नेता और हम सब एक हैं। युवाओं में, कार्यकर्ताओ में उत्साह की आवश्यकता है। आगे लोकसभा चुनाव है, सब को एक करने और जोड़ने का काम किया जाएगा। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं, 18 साल के कार्यकाल में भाजपा ने जनता से जो वायदे किए, उनका जवाब मांगा जाएगा। वहीं, उपनेता बने हेमंत कटारे ने भी केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जाते हुए सदन में जनता की आवाज बुलंद करने की बात कही।

पूर्व सांसद और कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रेमचंद गुड्डू ने कमलनाथ को हटाए जाने का स्वागत  किया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान ने यह निर्णय एक साल पहले ले लिया होता तो आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती।

मध्य प्रदेश विधानसभा में करारी हार के बाद पार्टी ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ का अध्यक्ष बनाया है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी उमंग सिंगार को दी है। हेमंत कटारे को भी इस बार मौका दिया गया है। हेमंत कटारे इस बार चुनाव जीत कर आए हैं। वह ग्वालियर चंबल से आते हैं। कांग्रेस पार्टी ने हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है। अब देखना होगा की जीतू पटवारी, उमंग सिंगार और हेमंत कटारे लोकसभा चुनाव में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम रहे कमलनाथ को पीसीसी चीफ पद से हटा दिया गया है।

वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करना शुरू!

आपको बता दे कि हाल ही हुये विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की मिली बुरी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में बदलाव किया गया है। कमलनाथ की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से छुट्टी हो गयी है। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के जरिये जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास किया है। वही मध्यप्रदेश कांग्रेस भी सियासी राहों में बीजेपी से कदमताल करता हुयी नजर भी आ रही है।

आलाकमान ने कमलनाथ को हटाकर बुजुर्ग नेताओं से मुक्त होने का पहला कदम बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं दूसरी पन्ति के नेताओं पर पार्टी आलाकमान ने विश्वास जताया है। पार्टी ने जीतू पटवारी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, तो वही पार्टी के आदिवासी चेहरा उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंप दी है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के युवा नेता हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। पार्टी के इस निर्णय से दो स्पष्ट संकेत दिये है। पहला जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया है। दूसरा पार्टी ने इस निर्णय के जरिये वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करना शुरू कर दिया है, यानि अब प्रदेश कांग्रेस में सभी युवा चेहरे होगे। नेता प्रतिपक्ष की दावेदारी में अजय सिंह राहुल भैया समेत आधा दर्जन वरिष्ठ की दावेदारी को दरकिनार कर दिया गया। यानि संकेत साफ है कि अब मध्यप्रदेश कांग्रेस क्षपत्रो से मुक्त होने में जुट गयी है। 

भाजपा ने साधा निशाना

पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा नेता अशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा है कि अब हारे के सहारे कांग्रेसी बेचारे… कई चुने हुए काबिल विधायक और नेता, एक हारे हुए अध्यक्ष से क्या ही मार्गदर्शन लेंगे! नाथ की बिसात चौपट करते हुए, कांग्रेस अब जीतू पटवारी के साथ ये वही जीतू पटवारी हैं जो, नफरती हिन्दूश् शब्द गढ़ते हैं, गालीबाज नेताओं की श्रेणी में अव्वल है, स्वयं अपना विधायक का चुनाव हार चुके हैं… लगता है, हाईकमान ने भी सोच लिया कि मध्यप्रदेश में पार्टी जाए तेल लेने।

कमलनाथ ने दी पटवारी को बधाई

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर नए पीसीसी चीफ,नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी है। कमलनाथ ने ट्वीट कर एक्स पर लिखा है कि श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button