कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और कमलनाथ की सभा में खाली कुर्सियाँ !
डिंडोरी
चुनाव के दौरान अभी दिग्गज नेताओ का दोर जोर शोर से देखने को मिल रहा है।सभी विधान सभा क्षेत्रो मे अपनी पार्टियो के प्रचार प्रसार मे अपनी दम खम लगाने मे लगे नेताओ का आवागमन निरंतर प्रवास मे देखा जा सकता है।इस दौरे के दौरान डिंडोरी जिले के तहसील शहपूरा मे शनिवार को शाहपुरा नगर के वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में कांग्रेस की विशाल जनसभा आयोजित की गई यह सभा शाहपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक भूपेंद्र मरावी के समर्थन में आयोजित की गई थी सभा के लिए व्यापक तैयारियाँ भी की गईं थीं सभा मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सूरजेवाला राज्यसभा सांसद विवेक कृष्णा तनखा समेत ओमकार मरकाम व बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस सभा मे खड़गे व कमलनाथ समेत कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर बिना कुछ किये क्रेडिट लेने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस द्वारा आदिवासी क्षेत्रों को सर्वाधिक प्राथमिकता देने की भी बात कही साथ ही कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि मप्र भ्रष्टाचार प्रदेश बन गया है अतः ये चुनाव अब मप्र के भविष्य का चुनाव बन गया है इसलिए मौजूदा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की जनता से अपील की परन्तु सभा मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के समय जनता उठकर जाती हुई भी नजर आई तो वहीं बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली नज़र आई जिस पर खाली कुर्सियाँ देखकर लोग कई तरह के कयास लगाकर चुटकियाँ लेते हुए भी नज़र आये।
मानो ऐसा हुआ कि भाषण देने खड़े हुए खड़गे तो जनता हुई फुर्र
कांग्रेस नेताओं के काफिले के नज़दीक उपस्थित युवाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते नजर आए भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए गए जिन्हें उपस्थित पुलिस बल ने अपने काबू में करने का प्रयास किया व हिरासत में लिया तो वहीं उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह परस्ते ने कहा कि युवाओं की एक ही मांग थी कि कमलनाथ ने हम 10 दिन के अंदर युवाओं को 4000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया था।