बुंदेलखंड में चुनावी रण 50.राजनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार अरविंद पटेरिया
वर्ष 2018 में चुनाव हारने के बाद भी जन जन के लिए समर्पित रहे भारतीय जनता पार्टी छतरपुर के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया
खजुराहो
राजनीति में कहावत है कि नेता सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही क्षेत्र में आते हैं, इस कहावत को भारतीय जनता पार्टी छतरपुर जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने बदल दिया है, बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद पटेरिया राजनगर विधानसभा से कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे l चुनाव हारने के बाद अरविंद पटेरिया ने विधानसभा क्षेत्र को ही अपना रह वास बना लिया l जनता के सुख दुख में दिन हो या रात हो अरविंद पटेरिया पूरी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से समर्पित रहे l विधानसभा के चुनाव बेहद नजदीक है, ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी पुनः अरविंद पटेरिया को राजनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी l संगठन की तमाम सर्वे रिपोर्टओं में अरविंद पटेरिया की मजबूत दावेदारी प्राप्त हुई है l इसी को आधार मानकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मन बनाया है कि अरविंद पटेरिया को ही राजनगर विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया जाए ताकि राजनगर विधानसभा क्षेत्र लंबे अरसे से कांग्रेस के हाथ में है, इस बार अरविंद पटेरिया के नाम पर जनता मुहर लगाने के लिए तत्पर है l