दबंगों की दबंगई के चलते यात्री बस पहुंची थाने डीएसपी की अगुवाई में बस को किया रवाना
टीकमगढ़
दबंगों की दबंगई के चलते बस के यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा यात्रियों द्वारा बताया गया कि उस बस में कई मरीज हैं जो परेशान हो रहे हैं और कुछ लोगों को अपने घर सही समय पर पहुंचना था लेकिन तकरी बन 2 घंटे से वह परेशान हो रहे हैं यह मामला एक यात्री बस का है बताया गया है कि एक व्यक्ति द्वारा बस में शराब पीने के मामले को लेकर बस स्टॉप और यात्री का विवाद हुआ था उस यात्री को दिगोड़ा में उतार दिया गया था यात्री द्वारा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके 2 लाख रुपए बस में ही रह गए हैं
जिसके बाद दिगोडा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है उसी कंपनी की एक बस को गुदनवरा गांव के पास रोक लिया गया था जिसकी जानकारी लगते ही जबलपुर नंबर टीकमगढ़ से जा रहा था उस बस के द्वारा बस को थाने के सामने लगा दिया गया जहां यात्रियों द्वारा बताया गया कि 2 घंटे से परेशान हो रहे हैं डीएसपी प्रिया सिंधी के साथ पुलिस बल द्वारा उसको गांव के आगे तक छोड़ा गया और वह बस रवाना हुई अब मामला क्या है इसको लेकर जब पुलिस से बात करना चाहिए पुलिस द्वारा कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया यात्रियों द्वारा बताया गया कि उन्हें काफी परेशान होना पड़ा और बस के ड्राइवर द्वारा बताया गया जब उसे जानकारी लगी की उसकी कम्पनी की बस को रोक लिया गया है
तो उसकी आगे जाने की हिम्मत नहीं हुई और उसने बस को थाने के सामने लगा दिया गया जिसके बाद डीएसपी प्रिया सिंधी के साथ कोतवाली पुलिस बल के साथ उस बस उस गांव की सीमा के बाहर छोड़ा गया लेकिन इस बात से साबित होता है कि जब दबंग इतने सक्रिय है तो आगामी चुनाव में क्या पुलिस कोई कार्रवाई कर पाएगी या यह दबंग चुनाव में दख़ल देंगे यह तो आने वाला वक्त तय करेगा अब देखना होगा इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान क्या कार्यवाही करते हैं