खेल

द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट विश्व कप के साथ ही खत्म, ये दो धाकड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच

नईदिल्ली

वर्ल्ड कप (world cup)की समाप्ति के साथ ही हेड कोच(head coach) राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ टी20 सीरीज विश्व कप (world Cup)समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी. ऐसे में इस सीरीज से पहले नए कोच की नियुक्ति प्रकिया नहीं पूरी हो पाएगी.

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है. वर्ल्ड कप के बाद भारत को अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. अब इस सीरीज को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा. टी20 सीरीज विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी, ऐसे में इस सीरीज से पहले नए कोच की नियुक्ति प्रकिया नहीं पूरी हो पाएगी. इसी चलते लक्ष्मण को टी20 सीरीज के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है.

लक्ष्मण नए हेड कोच बनने के तगड़े दावेदार

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के तुरंत बाद होने वाली इस श्रृंखला में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है.’ बीसीसीआई को नियमों के अनुसार हेड कोच पद के लिए पुन: आवेदन मंगवाने होंगे. बोर्ड के पास विकल्प होगा कि वह राहुल द्रविड़ से पुन: हेड कोच पद के लिए आवेदन करने का आग्रह करे.

नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक प्रक्रिया तैयार की है, जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को भूमिका के लिए तैयार किया जाता है. जब द्रविड़ को रवि शास्त्री के कार्यकाल समाप्त होने के बाद हेड कोच बनाया गया था, तब वह एनसीए की ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब ठीक वैसी ही स्थिति लक्ष्मण के साथ बन रही है.

आईपीएल में वापसी कर सकते हैं द्रविड़

यह देखना रोचक होगा कि 51 वर्षीय द्रविड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहना चाहते हैं या नहीं क्योंकि इसके तहत काफी यात्रा करनी होती है और लगातार दबाव रहता है. ऐसी संभावना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके द्रविड़ इस टी20 लीग में वापसी कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की संभावना है ताकि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए तरोताजा हो सकें. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज 23 नवंबर को शुरू होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज
पहला टी20 – 23 नवंबर – विशाखापट्टनम
दूसरा टी20 – 26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 – 28 नवंबर – गुवाहाटी
चौथा टी20 – 01 दिसंबर – नागपुर
पांचवां टी20 – 03 दिसंबर – हैदराबाद

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button