देश
चीनी मोबाइल फोन का न करें इस्तेमाल, खुफिया एजेंसियों ने सैनिकों को किया अलर्ट
नई दिल्ली
चीन से लगी सीमा पर तनाव के बीच खुफिया एजैंसियों ने जारी एक एडवाइजरी में कहा कि देश के सैनिक चीनी मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। सैनिकों के परिवार के सदस्यों को भी चीनी फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई है, क्योंकि चीनी कंपनियों के मोबाइल फोन में मैलवेयर और स्पाईवेयर पाए जाने के मामले सामने आए हैं।
खुफिया एजैंसियों ने परामर्श के साथ ऐसे मोबाइल फोन की सूची भी दी है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इनमें वीवो, ओप्पो, श्याओमी, वन प्लस, ऑनर, रियल मी, जैडटीई, जियोनी, आसुस, इनफिनिक्स (Vivo, Oppo, Xiaomi, One Plus, Honor, Realme, ZTE, Gionee, Asus, Infinix) शामिल हैं।
Pradesh 24 News