डीएलएफ की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में दोगुना होकर 13,316 करोड़ रुपये पर
नई दिल्ली
रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ माह में सालाना आधार पर दोगुना होकर 13,316 करोड़ रुपये हो गई।
मुख्य रूप से गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय संपत्तियों की ऊंची मांग की वजह से कंपनी की बिक्री बुकिंग में उछाल आया है।
वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 6,599 करोड़ रुपये रही थी।
डीएलएफ लिमिटेड के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में बिक्री बुकिंग तीन गुना से अधिक होकर 9,047 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,507 करोड़ रुपये थी। किसी भी तिमाही में कंपनी की यह सर्वाधिक बिक्री बुकिंग है।
तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग मुख्य रूप से गुरुग्राम में 7,200 करोड़ रुपये के 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट की बिक्री के दम पर हुई।
कंपनी ने कहा, ''इस मजबूत प्रदर्शन के साथ नौ महीने में नई बिक्री बुकिंग 13,316 करोड़ रुपये रही। इस तरह हम पूरे साल के लक्ष्य को आसानी से पार कर जाएंगे।''
दिसंबर तिमाही में डीएलएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 655.71 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 517.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।