यौन अपराधों के पूर्व आरोपियों के विरूद्ध जिला भोपाल (देहात) पुलिस की कार्यवाही
संवेदनशील यौन अपराधो के पूर्व आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश
भोपाल। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा वीडियों कान्फेंस के माध्यम से प्रदेश मे महिलाओं, बालिकाओं के विरद्ध घटित हो रहे गंभीर अपराधो (रेप, गैंग रेप, चाइल्ड सेक्स क्राइम, सेक्सुअल हैरासमेंट ) जैसे संवेदनशील यौन अपराधो के पूर्व आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे श्री अभय सिह आईजी भोपाल देहात रेंज के निर्देशन एवं श्री प्रमोद कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला भोपाल(देहात) के मार्गदर्शन मे समस्त थानों (ईटखेडी, परवलिया सडक, बैरसिया, गुनगा, नजीराबाद, बिलखरिया, सूखी सेवनिया) मे NDSO (National Database on Sexual Offenders) पोर्टल के माध्यम से यौन अपराधों मे कुल 440 पूर्व आरोपियों को चिन्हित किया गया।
जिसमें संवेदनशीलता के अनुसार आज दिनांक तक कुल 72 अपराधियों से पूछताछ की गई तथा 66 अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। यह अभियान सतत जारी है ताकि महिलाओ एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रही यौन हिंसा के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखी जा सके एवं महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके ।
श्री प्रमोद कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला भोपाल (देहात) द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (ईटखेडी) सुश्री मंजु चौहान को महिला संबंधी अपराधों एवं जन जागरूकता हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा एनजीओ के माध्यम से जिला भोपाल देहात के सभी थानों के गर्ल्स स्कूलों, कालेज, गर्ल्स हास्टल मे बच्चियों से जन संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हे स्कूल आते-जाते समय रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में अवगत कराया ।
स्कूल के छात्र- छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ को गुड टच एवं बेड टच के बारे मे जागरूक किया गया स्वयं के घरों एवं आस-पास परिचित लोगों के द्वारा की जा रही घटनाओं के बारे मे वीडियो क्लिप दिखाकर जागरूक किया गया स्कूल, कालेज, कोचिन्ग सेन्टर एवं सार्वजनिक स्थलों पर बच्चियों के साथ होने वाली छींटाकशी, कमेन्टबाजी अपराध की श्रेणी में आता है इस संबंध मे सभी को बताया गया। बच्चियों को परेशानी पर या सहायता हेतु शासकीय टोल फ्री नं. – 100, 181, 1090, 1098 के बारे में जागरूक किया गया तथा सभी अधिकारियों के नंबर नोट कराये गये ।