विधयक आरिफ अकील के परिवार में कलह , बेटे को उत्तराधिकारी घोषित करते ही भाई ने मंच पर कह दी यह बात
भोपाल
राजधानी भोपाल (Bhopal) की उत्तर विधानसभा पर 6 बार से विधायक बनते आ रहे वरिष्ठ नेता आरिफ अकील (Arif Aqueel) के परिवार में अब उत्तराधिकारी को लेकर कलह छिड़ गई है. यह कलह 15 अगस्त के दिन सार्वजनिक मंच पर देखी गई. कलह विधायक आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील (Amir Aqueel) और दोनों पुत्रों के बीच देखने को मिली.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल टॉकीज के पास पैगाम-ए-मोहब्बत रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आरिफ अकील, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे. खराब स्वास्थ्य को देखते हुए मंच से विधायक अकील ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में मंझले बेटे आतिफ अकील के नाम का ऐलान कर दिया. विधायक अकील ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की ओर मुखाबित होते हुए कहा कि मैं यहां आतिफ के नाम की घोषणा कर रहा हूं, आप मेरी मंशा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी को अवगत करा दें. उनके ऐलान करते ही मंच पर पारिवारिक कलह उभर आई
छोटे भाई ने दर्ज कराया विरोध
उत्तर विधानसभा से विधायक आरिफ अकील के ऐलान के बाद छोटे भाई आमिर अकील ने आतिफ के नाम पर विरोध जताया. आमिर ने मार्मिक अंदाज में कहा कि भाई जान मुझे नहीं मालूम आप मुझसे क्यों नाराज है? इस मंच के माध्यम से मैं आपसे माफी मांगता हूं और आप सेहतमंद रहे और आपकी सरपरस्ती में उत्तर विधानसभा के विकास के लिए काम करते रहे. अल्लाह जानता है कि हमने हमेशा आपके नेतृत्व में काम किया है.
घुटना पेट की तरफ मुड़ गया- आमिर
उत्तर विधानसभा से विधायक आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील ने मंच से ही इशारों-इशारों में कह दिया कि मुझे तो आप हमेशा से अपना वली अहद कहते रहे, लेकिन आज साफ हो गया कि आखिरकार घुटना पेट की तरफ ही मुड़ गया. आयोजित पर मंच विधायक आरिफ अकील द्वारा किए गए नाम के ऐलान के बाद जहां उनके भाई आमिर ने विरोध जताया तो वहीं विधायक अकील के बड़े बेटे माजिद ने भी कहा कि वली अहद होने के नाते उत्तर विधानसभा टिकट पर उनका हक है. उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए. इस बात पर मंच पर ही विधायक आरिफ अकील के बड़े बेटे माजिद अकील और आतिफ के बीच नोंक झोंक हो गई.