विधानसभा चुनाव: संभावित प्रत्याशियों के लिए दिल्ली, कोलकाता की कंपनी कर रही सर्वे
जातिगत समीकरण सहित अन्य आंकलन पर रख रहे नजर
भोपाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कोलकाता और दिल्ली में बैठकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दिल्ली और कोलकाता की टीम लगातार राजधानी भोपाल में आकर सर्वे कर संभावित प्रत्याशियों के लिए जमीन तलाशने में जुटी हुई है। जिसके लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा मोबाइल पर काल करके संभावनाओं पर बातचीत कर रहे हैं।
किसके लिए किया जा रहा है सर्वे?
सर्वे करने वाली टीमें किसके लिए कर रहे हैं सर्वे और किसके लिए जुटा रहे हैं आंकड़े उक्त कंपनियां खुलासा नहीं कर रहीं हैं। जबकि इन कंपनियों के पास किसी भी प्रकार की राजधानी भोपाल में कोई जमीन नहीं है। राजधानी भोपाल के कई प्रतिष्ठित पत्रकारों एवं समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के नंबर हैं, जिन पर काल करके जानकारियां जुटाई जा रही है।
भोपाल कि एक मात्र विधानसभा सीट पर है ज्यादा फोकस
सर्वे टीम लगातार सर्वे कर रहीं हैं। जानकारी लेने पर यह खुलासा नहीं किया जा रहा है कि किसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जबकि दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट के लिए खासतौर पर सर्वे जुटाया जा रहा है। जिसमें संभावित उम्मीदवारों की जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के रूप में संजीव सक्सेना अपनी ताल ठोक चुके हैं। रही बात तो भाजपा के प्रत्याशियों की अभी कोई सुगबुगाहट नहीं है, क्योंकि अभी उत्तर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से किसी भी ऐसे नेता का कोई भी ऐसा नाम सामने नहीं आ रहा है।
भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में आती है। 2018 में भोपाल दक्षिण-पश्चिम में कुल 49 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में कांग्रेस से पीसी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उमाशंकर गुप्ता को निम्नतम मार्जिन से हराया था। हाल ही में भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी का भी जिक्र चल रहा है। लेकिन ऊंट किस करवट बैठता है यह तो भविष्य पर निर्भर करता है।