लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल जारी है, अब लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू भाजपा में शामिल
नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल शुरू हो गया है। अब पंजाब में कांग्रेस को झटका लगा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं। रवनीत लुधियाना से सांसद हैं। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता था।
पीएम मोदी का जताया आभार
बीजेपी में शामिल होने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पंजाब से प्यार है। वे प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। पंजाब को पीछे क्यों रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गुरदासपुर से सांसद और एक्टर सनी देओल पर निशाना साधा। कहा कि कुछ नुमाइंदों के कारण पार्टी को नुकसान हुआ है।
तीन बार से सांसद हैं रवनीत बिट्टू
रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के दिग्गज नेता है। वो तीन बार से सांसद हैं। साल 2009 में आनंदपुर साहिब सीट से सांसद चुने गए। इसके बाद 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी।
बागी विधायकों को उम्मीदवार बनाया
बीजेपी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेस द्वारा अयोग्य ठहराए गए छह विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है।