सायबर सेल धार एवं थाना मनावर पुलिस द्वारा ग्राम टोकी में चल रहे अवैध सट्टा/जुआ की फड़ पर दी दबिश 07 जुआरियों को किया मौके से गिरफ्तार
धार
धार जिलें में अवैध सट्टा/जुआ के व्यापार में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 17.05.2023 को सायबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मनावर अंतर्गत ग्राम टोकी में ’’बस स्टेण्ड, बयडीपुरा रोड़ व तालाब की पाल के पास’’ काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर अवैध रूप से हार जीत का सट्टे का व्यापार कर रहे है। साथ ही ’’टोकी फाटा दत मंदिर के सामने’’ कुछ लोग ताश पत्ते से जुआ भी खेलने बैठे है। सायबर सेल प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे को सूचना से अवगत कराया गया।
सायबर सेल एवं थाना मनावर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 04 अलग-अलग टीम ’’टीम प्रथम, टीम द्धितीय, टीम तृतीय व टीम चतुर्थ’’ बनाकर टोकी में मुखबिर द्वारा बताये गए 04 स्थानों पर दबिश देकर कुल 07 आरोपियों को सट्टा/जुआ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
टीम प्रथम ने धार रोड़ टोकी फाटा, दत्त मंदिर के सामने मनावर में दबिश देते 04 आरोपियों को ताश के पत्ते से हार-जीत का जुआ खेलते गिरफ्तार किया एवं आरोपियों के कब्जे से कुल 8,700/- रू., 02 नग मोबाइल, ताश पत्तो की गड्डी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 589/23 धारा 13 पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पकडे गए 04 आरोपियों के नाम निम्नलिखित है-
1. राधेश्याम पिता स्व. बल्लु पंवार जाति बलाई उम्र 45 साल निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना मनावर जिला धार
2. गंभीर पिता गोपाल चिलीया जाति भिलाला उम्र 27 साल निवासी ग्राम बड़गांव थाना मनावर जिला धार
3. विरेन्द्र पिता पर्वतराव मराठा जाति मराठा उम्र 30 साल निवासी ग्राम टोकी शांति नगर थाना मनावर जिला धार
4. राकेश पिता नेहरू मानकर जाति मानकर उम्र 20 साल निवासी ग्राम टोकी शांति नगर थाना मनावर जिला धार
टीम द्धितीय ने ग्राम टोंकी में बयडीपुरा रोड़ पर सट्टा अंक का व्यापार करते आरोपी सुरेश पिता नारायण किराड़े जाति भिलाला उम्र 24 साल निवासी ग्राम अवल्दामान थाना मनावर को गिरफ्तार करते आरोपी सुरेश के कब्जे से 1,510/- रू. नगदी, सट्टा अंक लिखी पर्चीया जप्त कर आरोपी के विरूध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 590/23 धारा 4(अ) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम तृतीय ने ग्राम टोकी में बस स्टेण्ड के पास सट्टा अंक का व्यापार करते आरोपी विनोद पिता लक्ष्मण सोलंकी जाति सिर्वी उम्र 27 साल निवासी ग्राम टोकी सुतार मोहल्ला थाना मनावर को गिरफ्तार करते आरोपी विनोद के कब्जे से 12,280/- रू. नगदी, सट्टा अंक लिखी पर्चीया, 01 नग मोबाइल जप्त कर आरोपी के विरूध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 591/23 धारा 4(अ) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम चतुर्थ ने ग्राम टोकी में तालाब की पाल के पास से सट्टा अंक का व्यापार करते आरोपी महेश पिता जगन्नाथ योगी जाति नाथ उम्र 53 साल निवासी ग्राम टोकी थाना मनावर को गिरफ्तार करते आरोपी महेश के कब्जे से 18,550/- रू. नगदी, सट्टा अंक लिखी पर्चीया, 01 नग मोबाइल जप्त कर आरोपी के विरूध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 592/23 धारा 4(अ) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेष) एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस प्रकार चारो टीमो ने कुल 07 आरोपियों के कब्जे से हजारों की सट्टा अंक लिखी पर्चीया, 06 नग मोबाईल, 01 ताश की गड्डी, नगदी 41,040/- रू. कुल मश्रुका कीमती 1,00,000/- रू. का जप्त कर कुल 04 जुआ/सट्टा के अपराध पंजीबद्ध किये है।
आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, उनि धीरज सिंह राठौर, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. गुलसिंह, प्रआर. राजेश, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. प्रशांत, आर. संग्राम, आर. प्रदीप व थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे, उनि साधना भावसार, सउनि निसार मकरानी, प्रआर. महेन्द्र मावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।