Uncategorizedभोपालमध्यप्रदेशराज्य

निगम मुख्यालय भवन के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें: निगम आयुक्त श्री चौधरी

टंकी तथा दानापानी रोड स्थित ओवरब्रिज के पास प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण एवं पाईप लाईन शिफ्टिंग स्थल का किया निरीक्षण

 

यादगार-ए-शाहजहानी पार्क स्थित टंकी भरने हेतु पाईप लाईन बिछाने एवं दानापानी क्षेत्र में पाईप लाईन शिफ्ट करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें निगम आयुक्त श्री के. वी. एस. चौधरी ने निगम मुख्यालय के निर्माण कार्यों एवं यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित टंकी तथा दानापानी रोड स्थित ओवरब्रिज के पास प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण एवं पाईप लाईन शिफ्टिंग स्थल का किया निरीक्षण

भोपाल। निगम आयुक्त श्री के. वी. एस. चौधरी ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन में प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने भवन में बाहरी दीवारों पर प्रचलित प्लास्टर कार्य का अवलोकन किया और पर्याप्त तराई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने स्लेब डालने का कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने लिफ्ट स्थापना, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण, खिड़कियों में लगने वाले फायर सिस्टम एवं फर्नीचर आदि के संबंध में निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित उच्चस्तरीय टंकी को कोलार लाइन से भरने हेतु 300 एम. एम. व्यास की पाइप लाईन डालने के कार्य का निरीक्षण किया और शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने दानापानी रोड ओवर ब्रिज के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य स्थल का निरीक्षण किया एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य के बीच आ रही पाइप लाईन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री शाश्वत मीणा, मुख्य अभियंता श्री पी.के.जैन, अधीक्षण यंत्री श्री उदित गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चौधरी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और भवन में प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने भवन की बाहरी दीवारों पर प्रचलित प्लास्टर कार्य का अवलोकन किया और उसकी पर्याप्त तराई कराने के निर्देश दिए । निगम आयुक्त श्री चौधरी ने चतुर्थ तल के स्लेब डालने का कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने लिफ्ट स्थापना, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण. खिड़कियों में लगने वाले आइटम, फायर सिस्टम, फर्नीचर, अंडर ग्राउण्ड इलेक्ट्रिक फिटिंग. इंटरनेट, इंटरकॉम, सीसीटीवी कैमरे के केबल डालने तथा प्लम्बरिंग आदि कार्यों के संबंध में निगम अधिकारियों एवं कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और सभी कार्य मानकस्तर की गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने भवन में फायर सिस्टम स्थापना के संबंधी योजना शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । निगम आयुक्त श्री चौधरी ने फ्लोर में पीसीसी कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने जलप्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत यादगार ए शाहजहांनी पार्क स्थित उच्चस्तरीय टंकी को कोलार लाइन से भरने हेतु 300 एम. एम. व्यास की पाइप लाईन डालने के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि उक्त टंकी से धोबीघाट एवं उसके आसपास के रहवासी क्षेत्रों में जलप्रदाय किया जाता है। वर्तमान में उक्त टंकी को पुल पुख्ता फिल्टर प्लांट से पम्प द्वारा भरा जाता है। पम्प द्वारा टंकी भरने में समय भी अधिक लगता है और पम्प के रखरखाव के साथ ही विद्युत व्यय भी निगम को वहन करना पड़ता है। 300 एम. एम. व्यास की लगभग 700 मीटर पाईप लाईन बिछाकर कोलार लाईन से जोड़कर टंकी को भरा जायेगा जिससे समय एवं विद्युत व्यय पर होने वाले खर्च की भारी बचत होगी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने दानापानी रोड ओवर ब्रिज के पास सुरेन्द्र रेजीडेंसी के सामने लोक निर्माण विभाग द्वारा लेफ्ट साइड में किये जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं विकास कार्य स्थल का निरीक्षण किया और सड़क चौड़ीकरण कार्य के बीच आ रही पाईप लाईन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने सड़क चौड़ीकरण एवं विकास कार्य के दृष्टिगत उक्त पाईप लाईन को शीघ्र शिफ्ट करने क निर्देश दिए।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button