निगम आयुक्त ने एडीएम श्री हरेन्द्र नारायण के साथ किया इज्तिमा स्थल का निरीक्षण, इज्तिमा प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी की चर्चा
निगम द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
भोपाल। निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए ने एडीएम श्री हरेन्द्र नारायण व निगम अधिकारियों के साथ इंटखेड़ी धासीपुरा में आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थल का निरीक्षण किया और इज्तिमा प्रबंधन समिति के सदस्यों से इज्तिमा आयोजन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री नोबल ने इज्तिमा स्थल पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने और आयोजन समाप्ति तक इन्हें निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तद्वय श्री विनीत तिवारी एवं श्री पवन सिंह, उपायुक्त श्री योगेन्द्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्रीद्वय श्री उदित गर्ग व श्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी व इज्तिमा प्रबंधन समिति के श्री इकबाल हफीज सहित अन्य सदस्य आदि भी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए ने एडीएम श्री हरेन्द्र नारायण व निगम अधिकारियों के साथ शनिवार को ईटखेड़ी धासीपुरा में आगामी 08 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री नोबल ने इज्तिमा आयोजन समिति के श्री इकबाल हफीज खां सहित सदस्यों से तब्लीगी इज्तिमा व उसकी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। चर्चा के दौरान श्री हफीज ने इज्तिमा के आयोजन में जिला प्रशासन एवं नगर निगम भोपाल द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की सराहना की और निगम कर्मियों द्वारा सदैव मुस्तैदी के साथ किये जाने वाले कार्यों की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। निगम आयुक्त श्री नोबल ने कहा कि निगम का हमेशा प्रयास रहता है कि शहर में जो भी आयोजन हों उनमें निगम अपने कार्यों को बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित करे ताकि आयोजनों में सम्मिलित होने वालों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। निगम आयुक्त ने इस दौरा संबंधित अधिकारियों से निगम द्वारा इज्तिमा आयोजन स्थल एवं पार्किंग स्थलों सहित आवागमन के मार्गों की व्यवस्थाओं एवं पूर्व में निर्देशित कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि निगम द्वारा इज्तिमा स्थल व अन्य स्थानों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं/कार्यों को बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें और इज्तिमा समाप्ति तक इन्हें
निरंतर बनाये रखना भी सुनिश्चित करें। निगम द्वारा साफ सफाई, पेयजल व अन्य उपयोग हेतु पानी की व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई, सीवेज क्लीनिंग, अस्थायी शौचालय, प्रकाश, फायर बिग्रेड आदि की व्यवस्था पूर्वानुसार की जा रही है। निगम आयुक्त ने उक्त सभी कार्य / व्यवस्थाएं निगम व अन्य विभागों तथा इज्तिमा प्रबंधन समिति के साथ बेहतर समन्वय
के साथ सुनिश्चत की जाएं।