देश

भारत में फिर बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, एक दिन में 6,155 नए मरीज मिले

 नईदिल्ली

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, उत्तराखंड में तीन दिन बाद फिर से एक मरीज की कोरोना से मौत हुई। शनिवार आठ अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6155 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 11 मौत दर्ज की गई। ऐसे में देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 530954 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 3253 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 44189111 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 31194 है। जिस गति के कोरोना फैल रहा है, उसकी तुलना में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। शुक्रवार को देशभर में 1963 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2206622663 वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी. इस मीटिंग में मनसुख मांडविया ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के प्रोग्रेस को रिव्यू किया.

डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है. ठीक ऐसा ही पिछली उछाल के दौरान भी किया गया था. हालांकि इस बैठक से सामने आने वाली एक खास बात यह है कि अभी भी मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया और राज्यों से कहा गया कि वे कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान दें. इस बैठक में राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल करने को कहा गया है. केंद्र की ओर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को कहा गया कि इस मॉक ड्रिल को रिव्यू करने के लिए वे खुद अस्पतालों का दौरा करें.

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शुक्रवार सात अप्रैल को कोरोना के 6050 नए संक्रमित और 14 मौत, गुरुवार छह अप्रैल को कोरोना के 5335 नए संक्रमित और 13 मौत, बुधवार पांच अप्रैल को कोरोना के 4435 नए संक्रमित और 15 मौत, मंगलवार चार अप्रैल को कोरोना के 3038 नए संक्रमित और नौ मौत, सोमवार तीन मार्च को 3641 नए संक्रमित और 11 मौत, रविवार दो अप्रैल को कोरोना के 3824 नए संक्रमित और पांच मौत, शनिवार एक अप्रैल को कोरोना के 2993 नए संक्रमित और नौ मौत दर्ज की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड में मिले 29 नए संक्रमित
उत्तराखंड में शुक्रवार सात अप्रैल को नए संक्रमण से कुछ राहत देखी गई। यहां 29 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले गुरुवार छह अप्रैल को कोरोना के 51 नए संक्रमित मिले थे। चिंताजनक बात ये है कि तीन दिन बाद कोरोना से फिर एक मौत दर्ज की गई। हालांकि, शुक्रवार को कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कोरोना से अब तक 7757 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 105065 है। इनमें से 100821 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 39 मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 87 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7757 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 338 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button