हांगकांग फ्लू की आशंका के बीच बढ़े कोरोना मरीज, लखनऊ में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 पहुंची
लखनऊ
हांगकांग फ्लू एच 3 एन 2 के खतरे के बीच कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। शुक्रवार को तीन और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई है। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को इनकी रिपोर्ट आ सकती है। राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं।
आलमबाग नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत एक और पुरुष मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत एक पुरुष व एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मौजूदा समय में आठ सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल आने वाले मरीजों की निगरानी व जांच के कराने की सिफारिश की है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी पांच मरीजों की सेहत सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है।