संविदा प्रेरकों ने बहाली को लेकर फिर रोया अपना दुखड़ा
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के नेतृत्व में संविदा प्रेरको के प्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात
संविदा प्रेरकों ने बहाली को लेकर फिर रोया अपना दुखड़ा
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के नेतृत्व में संविदा प्रेरको के प्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की इस दौरान संविदा प्रेरको ने सेवा बहाली की बात प्रदेश के मुखिया से की साथ ही उन्होंने महापंचायत करवाने की भी बात की
मुख्यमंत्री ने संविदा प्रेरको की बात को सुना और उन्होंने महापंचायत की बात की बता दें कि संविदा प्रेरको की भर्ती वर्ष 2012-13 में रोस्टर प्रणाली के माध्यम से की गई थी उस समय शासन द्वारा बहुत ही न्यूनतम मानदेय 2000 प्रतिमाह पर रखा गया था लगातार 6 वर्ष सेवाएं देने के बावजूद भी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा बिना किसी कारण के सेवा से 23,930 प्रेरको को पृथक कर दिया गया 31 मार्च 2018 से निरंतर संघर्ष करते आ रहे संविदा प्रेरकों को अब सेवा बहाली की आस जगी है आने वाले समय में प्रदेश के मुखिया संविदा प्रेरकों की भी महापंचायत बुलाकर रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ेंगे इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में संदीप गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष राजेश अहिरवार प्रदेश सचिव राजकुमारी राठौर महिला मोर्चा विक्की चौहान साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा भोपाल मध्य प्रदेश शामिल हुए