तिहाड़ में आतंक फैलाने की साजिश नाकाम, 23 सर्जिकल ब्लेड, स्मार्टफोन और ड्रग्स बरामद
नई दिल्ली
दिल्ली के तिहार जेल में कैदियों के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड, स्मार्टफोन, ड्रग्स और कई अवैध संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। 9 मार्च की सुबह कैदियों की हरकतें देखने के बाद जेल प्रशासन को शक हुआ। सुबह तकरीबन 6 बजे कैदी जेल के परिसर के अंदर किसी वारदात को अंजाम देने की मंशा बना रहे थे। जेल में तैनात आरक्षी की सूचना के आधार पर जेल अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी में ये संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।
जेल के एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 मार्च की सुबह तलाशी अभियान में एक पैकेट में रखे 23 सर्जिकल ब्लेड, स्मार्टफोन और ड्रग्स बरामद किया गया। जेल प्रशासन ने पैकेट को जब्त कर लिया है। सेंट्रल जेल नंबर 3 से ये अवैध सामन बरामद हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सामान जेल नंबर 3 से सटे दूसरी जेल से फेंके गए थे। अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में स्मार्टफोन और अवैध सामग्रियों की पहुंच और रोकथाम के लिए कमेटी बनाई है। बीते महीनों मंडोली और तिहार जेल में रूटीन चेकिंग के दौरान स्मार्टफोन और अवैध सामग्री बरामद की जा चुकी है।